तुला राशि व लग्न में जन्में जातक मंगलवार को प्रात: लाल रंग के कपड़े में लाल हकीक, 125 ग्राम मसूर की दाल, एक टुकड़ा लाल चंदन, थोड़ा का सिंदूर,एक तांबे का टुकड़ा और लाल फूल लपेटकर किसी जलीय श्रोत, कुएं, तालाब के पास गड्ढा खोदकर ऊॅँ अंगारकाय नम: मंत्र का 1०8 बार जप करके इसे दबा दें। इससे उनका वैवाहिक जीवन सुखमय हो जाएगा।
तुला राशि के जातक किसी भी बात को पूरी तरह तौल कर बोलना पसंद करते हैं। तुला राशि के जातकों को संगीत, चित्रकारी, बनने संवरने और बागवानी आदि शौक होता हैं। इसके बावजूद रचनात्मक आलोचना और राजनीतिक चातुर्य इन जातकों का ऐसा कौशल होता हैं। वाद-विवाद से दूर रहते हैं और समझौता करने में अधिक यकीन रखते हैं। इन जातकों का शरीर दुबला पतला और अच्छे गठन वाला होता है।
बेशक इनका चेहरा सुंदर न भी हो तो मुस्कान अत्यन्त मोहक होती है। इन जातकों को विपरीत योनि वाले सहज आकर्षित करते हैं। बीमारियों की पकड़ में जल्दी आ जाते हैं। साझेदार के साथ कारोबार करना इनके लिए ठीक रहता है। जातक उचित समय पर सही सलाह देते हैं। यहीं गुण इन्हें अच्छा साझेदार बनाता है।