आखिर लक्ष्मण ही मेघनाद को क्यों मार सकते थे

0
2274

रावण का पुत्र मेघनाद अजेय था। उसे मारना सहज नहीं था। उसे वर प्राप्त हुआ था कि उसे वही मार सकता है, जो कि नींद, नारी व भोजन का 14 वर्ष के लिए त्याग कर चुका हो। ऐसे में मेघनाथ को मारना करीब-करीब असंभव था। जब माता सीता का रावण ने हरण कर लिया तो राम सेना ने लंका पर हमला बोल दिया। वहां एक-एक करके रावण के महाबलियों को राम सेना से मार गिराया था। यहां तक की भीमकाय शरीर वाले रावण के भाई कुम्भकर्ण को भी राम सेना से मार गिराया था।

ऐसे में मेघनाद को मारना करीब-करीब नामुमकिन से प्रतीत हो रहा था। वह भी उसे मिले वर के कारण। वह वर उसके लिए रक्षा कवच बना हुआ था। मेघनाद की पत्नी सुलोचना थी। वह बहुत ही प्रतिव्रता नारी थी। उसकी पत्नी का पतिव्रत धर्म ही उसका कवच था। एक तरफ लक्ष्मण थे, जो कि राम सेवा में 14 वर्ष तक सोये नहीं थे, निरंतर प्रभु श्री राम की सेवा में समर्पित थे। ऐसे में भगवान श्री राम के भाई लक्ष्मण के हाथों ही मृत्यु का विधान नियत था। क्योंकि उन्होंने ही नींद, नारी और भोजन का त्याग किया हुआ था।

Advertisment

मेघनाद की मृत्यु के बाद उसका सिर मांगने के लिए सुलोचना जब रामदल के पास गई तो उसने लक्ष्मण से कहा कि हे लक्ष्मण, आप यह मत समझना कि आपने मेरे पति मेघनाद का वध किया है। मेरे पति का वध तो आप कदापि नहीं कर सकते थे। यह तो दो पतिव्रत धर्म का पालन करने वाली स्त्रियों की लड़ाई थी, जिसमें आपकी स्त्री उर्मिला की जीत हुई है। यानी उनका सतित्व मुझसे श्रेष्ठ है। इस सम्बन्ध में शास्त्रों में उल्लेख भी मिलता है-
जो नींद नारी और भोजन तजै, ताके मारे मेघनाद मरै।

यह भी जरूर पढ़ें-  माता ज्वाला जी शक्तिपीठ की अमर गाथा, पूजन विधान

यह भी जरूर पढ़ें- अनंत अविनाशी मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here