बजरंगबली को हनुमान कह कर क्यों पुकारते हैं

1
1161

रामभक्त हनुमान जी के अनेकानेक नाम हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि उनका हनुमान नाम क्यों व कैसे पड़ा। आइये जानते है, उनका हनुमान नाम रखे जाने का भेद।

हनुमान जी वायुदेव की उपासना के प्रभाव से केसरी नामक वानर की धर्मपत्नी अंजनी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे, इसलिए हनुमान जी पवन तनय कहलाए। केसरी व अंजनी के पुत्र थे, इसलिए केसरी नंदन और अंजनी सुत कहलाये। हनुमान जी के लौकिक पिता केसरी थे, इसलिए भी केसरी नंदन नाम विख्यात हुआ। चूंकि हनुमान जी रुद्र के अवतार थे, इसलिए शंकर शुवन अर्थात शंकर जी के पुत्र कहलाये।

Advertisment

आइये, अब जानते है कि उनका नाम हनुमान कैसे पड़ा। बाल्यकाल में एक बार हनुमान जी सूर्य को फल समझ कर खाने के लिए आकाश में गये, तब इंद्र देव ने उन पर वज्र से प्रहार किया था। इंद्र देव ने हनुमान के हनु यानी ठोड़ी पर वज्र से प्रहार किया था, जिससे वह मूछित हो गए थे। तब से इनकी हनु टेड़ी हो गई और लोग इन्हें हनुमान नाम से सम्बोधित करने लगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here