सपने में कोयला, मुर्गा, कॉफी व गल्ला

0
5262
सपने में कोयला, मुर्गा, कॉफी व गल्ला

कोयला– कोयला खतरा और कठिनाइयों का सूचक है। स्त्रियां यदि स्वप्न में कोयला देखें तो समझो उनके पतियों को या तो मृत्यु होगी या सख्त बीमार पड़ेंगे। ऐसे ही यदि विधवाएं देखे तो उनके सहायकों को कष्ट होगा। यदि पुरूष स्वप्न में कोयला देखें तो यह दरिद्रता और लड़ाई – झगड़े का सूचक है। किसान देखे तो आग लगने के खतरे से सावधान रहें। उनके शत्रु उनकी फसल को आग लगाकर हानि पहुंचा सकते हैं।

मुर्गा – स्वप्न में मुर्गा देखना या उसकी बांग सुनना अच्छा है। यह अच्छे भाग्य का सूचक है।

Advertisment

कॉफी – स्वप्न में कॉफी पीना प्रसिद्धि और सौभाग्य बताता है।

गल्ला ( रूपये पैसे रखने का सन्दूक )- यदि खाली सन्दूक सपने में दीखे तो व्यापार में असफला का सूचक है।

धन की हानि और दूसरों की दृष्टि में प्रतिष्ठा कम होगी। यदि गल्ला भरा हुआ है तो यह समृद्धि , उद्देश्य की पूर्ति और सामान्य कल्याण को बताता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here