सपने में शवमंजूषा, ठंड, माला, कंघा, पुच्छल तारा व संगीत

0
6590
Coffin, cold, Mars, comb, comet star and music in dreams

शवमंजूषा – मुर्दा रखा बक्स या और कोई वस्तु ( चारपाई आदि ) जिसमें रखकर मुर्दा कब्रिस्तान ले जाया जा रहा हो, देखें तो या तो वह किसी बरात में सम्मिलित होगा या किसी सम्बन्धी अथवा मित्र की मृत्यु का समाचार सुनेगा। द्रष्टा को ननसाल की और के किसी सम्बन्धी से उत्तराधिकार में भूमि या धन भी मिल सकता है।

ठंड– यदि कोई स्वप्न में ठंड अनुभव करे और ठंड के मारे कांपे तो यह रे व्यापार का द्योतक है। द्रष्टा की परिस्थितियां सबंधा बदल जायेगी और अनेक चिन्ताएं इसको दुःख देंगी।

Advertisment

माला या कण्ठा- यदि स्वप्न में कोई माला या कण्ठा पहने अथवा कोई दूसरा व्यक्ति उसे पहनाये तो यह अच्छे भाग्य का सूचक है।

कंघा– यदि कोई स्वप्न में कंघा देखे या बालों में कंघा करे तो यह सौभाग्य और स्वास्थ्य का संकेत है। यदि द्रष्टा बीमार हो तो वह शीघ्र स्वस्थ हो जायेगा।

पुच्छल तारा– पुच्छल तारा सपने में दीखे तो द्रष्टा और जिनमें वह रूचि रखता हो उन सब के लिए कुफल का संकेत है। यदि कोई विधवा देखे तो या तो उसके घर चोरी होगी या उसके किसी निकट सम्बन्धी की मृत्यु होगी।

संगीत – संगीत कार्यक्रम में सम्मिलित होने का स्वप्न देखना अच्छे स्वास्थ्य का सूचक है और आने वाली खुशहाली को बताता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here