मुकुट- स्वप्न में मुकुट पहने देखना सफलता, प्रतिष्ठा और धन प्राप्ति का सूचक है।
बैसाखी ( लंगड़े मनुष्य के सहारे की लकड़ी ) – बैसाखी देखना दुर्बलता और व्याधि को प्रकट करता है। व्यापारी को व्यापार में हानि और कर्ज होने को बताता है। परीक्षार्थी यदि बैसाखी देखें तो वह सशर्त ऊंची कक्षा में चढ़ाया जायेगा। बैसाखी के सहारे चलना वर्तमान स्थिति में भारी गिरावट का सूचक है। फिर भी उसे मित्रों से सहायता और सहानुभूति मिलेगी।
चिल्लाना– यदि कोई व्यक्ति सपने में चिल्लाता है तो समझो उस पर कोई भारी आपत्ति आनेवाली है। यदि स्त्री ऐसा सपना देखे तो यह उसके पति या सन्तान की बीमारी को बताता है, व्यापारी को उसके काम में बहुत हानि होगी और वह अपने को दिवालिया होता हुआ पायेगा।
कोयल – स्वप्न में कोयल देखना या उसका गाना सुनना बताता है कि धन प्राप्ति में बड़ा परिश्रम करना पड़ेगा और प्राप्त की हुई जायदाद शीघ्र ही हाथ से निकल जायेगी। यदि स्त्री ऐसा देखे तो वह अपने पति का प्रेम खो देगी।
दही– स्वप्न में दही देखना अच्छा शकुन है। यह खुशहाली लाता है किसी बर्तन में दही रख कर ले जाना व्यापार में लाभ प्रकट करता है। पर बड़े परिवार का पालन करने के कारण कुछ बचेगा नहीं। यदि दही का बर्तन ले जाते हुए दही गिर जाये या किसी और तरह से नष्ट हो जाय तो समझो बुरे दिन आने वाले हैं। दही खाना या शक्कर सहित पोना सौभाग्य प्रसिद्धि और समृद्धि का सूचक है।