स्वप्न में गौशाला, नाचना, खतरा, खजूर, दिन, बहरापन देखना…..

1
1818
स्वप्न में गौशाला, नाचना, खतरा, खजूर, दिन, बहरापन देखना.....

गौशाला ( डेरी ) – स्वप्न में गौशाला देखना शुभ है। यह द्रष्टा की समृद्धि का सूचक है। यदि कोई स्त्री दूध देने वाली गाय – भैसों आदि उनके बछड़े सहित देखती है तो उसके नाती – पोतों सहित बड़ा परिवार होगा।

नाचना– यदि कोई अपने को नाचता देखे तो उसे अपने कामों में सफलता होगी। नौकरपेशा व्यक्ति की पदोन्नति होगी। अविवाहित पुरुष का असाधारण सुन्दर स्त्री से विवाह होगा। पर यदि कोई देखे कि अन्य लोग नाच रहे हैं और वह दूर बैठा है तो यह दुःख और बुरे समाचार का द्योतक है। यदि कोई नाच में किसी स्त्री के साथ नाचे तो समझो वह अपनी दौलत बरबाद करेगा। किन्तु यदि अपनी प्रेमिका के साथ नाचे तो उनका प्रेम बढ़ेगा। यदि किसी स्त्री को नाचता देखे तो यह अच्छा शकुन है और अमित सम्पत्ति की प्रप्ति का सूचक है। यदि कोई स्त्री किसी पुरुष को नाचता देखे तो उसका विवाह किसी कैप्टेन या मुखिया से होगा।

Advertisment

खतरा- यदि कोई व्यक्ति सपने में देखता है कि उसे मारे जाने का खतरा है तो उसको सर्वतोमुखी सफलता मिलेगी।

खजूर– यदि स्वप्न में खजूर देखता है तो उसका आनन्द युक्त विवाहित जीवन होगा या तीर्थ यात्रा करेगा।

दिन– यदि स्वप्न में कोई देखे कि दिन है तो यह आने वाले शुभ भविष्य का सूचक है। स्वच्छ दिन देखना शान्त जीवन का संकेत है पर बादलों से युक्त दिन कष्टों का द्योतक है।

बहरापन– यदि कोई स्वप्न देखता है कि वह बहरा हो गया तो समझो वह अपने मित्रों से ही हानि उठायेगा। यदि द्रष्टा बहरे से बात करता है तो वह शीघ्र पागल हो जायेगा। यदि कोई देखे कि उसका कोई मित्र या सम्बन्धी बहरा हो गया है तो समझो उसके शत्रु षड्यंत्र करके उसको सर्वस्व से वंचित करेगे।

सपने में गाय, बछड़ा व सांड दिखने का मतलब

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here