सपने में मृत्यु

0
439
death in dream

कोई स्वप्न देखता है कि वह मर गया तो उसकी शीघ्र ही धनी लड़की से शादी होगी।

यदि कोई स्वप्न में देखता है कि उसका कोई मित्र या सम्बन्धी मर गया है तो यह उस मित्र या संबंधी की दीर्घायु का सूचक है।

Advertisment

यदि कोई स्वप्न में अपने किसी शत्रु की मृत्यु सुनता है तो समझो उदार हृदय और विश्वसनीय मित्रों की प्राप्ति होगी।

यदि प्रेमिका की मृत्यु का स्वप्न देखे तो उसका शीघ्र ही विवाह होगा और वे प्रेम और आनन्द का जीवन बितायेंगे।

यदि किसी अजनबी की मृत्यु सुने तो उसके व्यापार में शीघ्र ही अच्छा मोड़ आयेगा और वह बहुत लाभ उठायेगा।

यदि राजा की मृत्यु को सपने में सुने तो समझो राज्याधिकारियों की ओर से उसे उच्च प्रतिष्ठा और सम्मान सम्बन्धी उपाधि प्राप्त होगी।

यदि कोई अपने घोड़े या अन्य पशुओं की मृत्यु का सपना देखता है तो उसे आर्थिक हानि होगी।

यदि कुत्ते की मृत्यु को सपने में देखे तो समझो किसी विश्वस्त मित्र या सलाहकार की मृत्यु की चेतावनी है।

मृतव्यक्ति- यदि कोई स्वप्न में मरे हुए किसी व्यक्ति से बातचीत करता है तो उसका नाम और प्रसिद्धि दूर – दूर तक होगी। यदि कोई वास्तव में मरे हुए व्यक्तियों के साथ स्वप्न में भोजन करता है तो उसका जीवन लम्बा होगा। यदि कोई मृत व्यक्ति किसी को गोद में बिठाता है अथवा पीछे से उसका नाम लेकर पुकारता है तो उसकी मृत्यु निरचित है।

यदि कोई विधुर अपनी मृत पत्नी को स्वप्न में देखता है तो यह प्रकट करता है कि उसका विवाह सुशिक्षित महिला से होगा जो उसे उद्योग में सहायता देगी।

यदि कोई विधवा अपने मृत पति को स्वप्न में देखती है तो वह दूर – दूर तक पतिव्रता स्त्री के रूप में प्रसिद्ध होगी।

श्रेष्ठ धर्म-कर्म का महान फल देता है एकमुखी रुद्राक्ष

संजीदा अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली तापसी पन्नू आज 33 वर्ष की हो गयीं, ‘सांड की आंख’ , सांड की आँख जैसी फिल्मों में काम किया

मृत्यु पूर्व के लक्षण, जो देते हैं मृत्यु के संकेत

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here