वादविवाद- यदि कोई स्वप्न में वादविवाद में हिस्सा लेता है तो समझो अपने जीवन में वह मोड़ लेगा। या तो वह किसी राजनीतिक दल का नेता बनेगा या किसी धार्मिक संस्था का प्रमुख होगा और अपने भाषणों तथा लेख से लाखों लोगों को प्रभावित करेगा। अथवा समाचार पत्रों में उसकी कटु आलोचना होगी और विरोधी उस पर कटाक्ष करेंगे। कुछ भी हो, वह प्रसिद्ध होगा।
यदि कोई विवाद में हार जाता है तो समझो कि उसे अपने कार्य क्षेत्र में बहुत से शत्रु मिलेगे। परन्तु यदि विवाद में जीत जाता है तो उसे मित्र मिलेंगे।
ऋण- यदि कोई व्यक्ति स्वप्न देखता है कि वह कर्जदार हो गया है तो समझो वह खुशहाल जीवन बितायेगा।
दस्तावेज – यदि स्वप्न में कोई दस्तावेज या बाँड पर हस्ताक्षर करता है तो समझो वह धन की हानि उठायेगा। यदि कोई दूसरे को बाँड या दस्तावेज हस्ताक्षर के लिए देता है तो उसका धन और प्रभाव बढ़ेगा तथा नौकरी में पदोन्नति होगी अथवा व्यापार का विस्तार होगा।