सपने मेंओस, हीरा, पासा, शब्दकोश, कठिनाइयां, खोदना

0
1625
dew, diamond, dice, dictionary, difficulties, dig

ओस – स्वप्न में ओस देखना बताता है कि उसका आने वाला समय सुख और शान्ति से बीतेगा। यदि कोई किसान स्वप्न में ओस का गिरना देखता है तो उसकी आगमी फसल अच्छी लाभदायक होगी।

यदि कोई रोगी देखता है कि उसका शरीर ओस से भीग गया है तो समझो उसका रोग अच्छा नहीं होगा।

Advertisment

हीरा- यदि कोई होरा पहनना देखे तो समझो उसके प्रेम में बाधा पड़ेगी। यदि कोई विवाहित स्त्री हीरा पहनने का स्वप्न देखे तो उसका विवाहित जीवन सुखमय बीतेगा। यदि कोई कुमारी ऐसा सपना देखती है तो यह उसके अभीष्ट धनी पुरुष शीघ्र विवाह का सूचक है।

पासा- यदि कोई स्वप्न में पासे देखता है तो समझो उसकी निन्दा होगी। पासे खेलना कष्ट और बरबादी का सूचक है।

शब्दकोश – स्वप्न में शब्दकोश देखना सूचित करता है कि द्रष्टा का मस्तिष्क सन्देह और कठिनाइयों से पीड़ित होगा। यदि कोई शब्दकोश के खोने का सपना देखता है तो समझो कि संकट के समय उसके सम्बन्धी और मित्र उसका साथ छोड़ देंगे। यदि स्वप्न में शब्द – कोश पाता है तो समझो कठिनाई के दिन आने वाले हैं।

कठिनाइयां- यदि आप स्वप्न देखते है कि आप कठिनाई ( मुसीबत ) में है तो समझो आपके अच्छे दिन आने वाले हैं।

खोदना- यदि कोई पुरुष स्वप्न में खोदना देखता है तो उसका अच्छा भाग्य है। व्यापारी को भारी लाभ होगा । किन्तु यदि कोई स्त्री यह सपना देखती है तो समझो परिवार पर संकट पड़ने वाला है। कुमारी स्त्री देखे तो उसका विवाह अनिच्छित और दरिद्र पति से होगा।

यदि कोई सपने कब्र खोदना देखता है तो उसकी आयु लम्बी होगी। कुआं खोदना नाम और प्रसिद्धि का द्योतक है।

सैनिक अधिकारी खोदना देखे तो वह उच्च सैनिक प्रतिष्ठा और पदोन्नति प्राप्त करेगा।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here