सपने में पृथ्वी, भूचाल, पूर्व दिशा, खाना

0
1468
सपने में पृथ्वी, भूचाल, पूर्व दिशा, खाना

पृथ्वी- यदि कोई स्वप्न में पृथ्वी को दूसरे ग्रहों के साथ सूर्य के चारों ओर घूमती हुई देखे जैसा कि सूर्य प्रणाली के नक्शे में देखते हैं तो यह अच्छा शकुन है। और अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु का सूचक है।

यदि कोई देखे कि पृथ्वी फट गयी है और उसमें दरार पड़ गयी है तो उसके देश का एक बड़ा भाग अकाल और महामारी प्लेग आदि से पीड़ित होगा।

Advertisment

यदि कोई व्यक्ति सपना देखता है कि उसके चारों ओर की पृथ्वी उमड़ आयी ( फूल गई ) है तो समझो कि द्रष्टा की अचानक ही पदोन्नति होगी।

भूचाल– स्वप्न भूकम्प देखना द्रष्टा के सौभाग्य का सूचक है पर यदि भूकम्प के बाद मकानों का गिरना टुकड़े – टुकड़े होना देखे तो समझो द्रष्टा के परिवार में विरोध , कलह और बीमारी होगी , जिससे उसका सुख चैन नष्ट हो जायेगा। परन्तु यदि भूकम्प बड़ी देर तक देखे तो वह अपने कार्य या व्यापार में अच्छाई के लिए परिवर्तन करेगा। यदि किसी विश्वविद्यालय का प्राध्यापक ऐसा स्वप्न देखे तो वह अपने अन्वेषण द्वारा अन्तराष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त करेगा।

पूर्व– यदि कोई स्वप्न देखे कि वह सूर्योदय के समय पूर्व की ओर देख रहा है। तो उसका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और उसके ऐसा पुत्र होगा, जिसकी कीर्ति सारे देश में फैल जायेगी। यदि कोई लगातार पूर्व की ओर देखता रहे तो उसका कार्य सन्तोषजनक रूप से पूरा हो जायेगा। यदि कोई पूर्व की ओर जाने का स्वप्न देखे तो उसके अपने उद्योग में बहुत लाभ होगा। यदि कोई किसी व्यक्ति को पूर्व की ओर से आता हुआ देखे तो उसे कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा।

खाना- यदि कोई स्वप्न देखता है कि वह अकेले भोजन कर रहा है तो समझो उसके परिवार में कोई झगड़ा होगा। यदि कोई देखे कि वह अन्य लोगों के साथ भोज में जा रहा है तो यह द्रष्टा के परिवार या पड़ोस में विवाह का सूचक है। पर यदि देखे कि खाने पर कुछ लोगों के साथ वह बैठा है , पर ये खाना नहीं खा रहे तो समझो बड़े पैमाने पर विनाश या मृत्यु होगी। यदि कोई अकेले ही दीवाल पर बैठकर खाना खाने का स्वप्न देखे तो समझो उसकी नौकरी में पदोन्नति होगी।

यदि कोई मछली खाने का स्वप्न देखे तो यह अच्छे स्वास्थ्य का द्योतक है। अण्डों से बनी चीजें खाने का स्वप्न भी अच्छा है। यह बताता है कि परिवार में बच्चों के जन्म होंगे। यदि कोई रोटी के सूखे टुकड़े खाने का सपना देखता है तो समझो वह ऐसा व्यापार करेगा जिसमें वह अपना बहुत सा धन खो देगा। चांदी की थालो आदि में खाना बड़े लाभ का सूचक है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से

यह भी पढ़ें – शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत

यह भी पढ़ें – साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक 

यह भी पढ़ें – यहां हुंकार करते प्रकट हुए थे भोले शंकर, जानिए महाकाल की महिमा

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here