सपने में चुनाव, हाथी, पिशाच, दुर्बल, आलिंगन

0
532
सपने में चुनाव, हाथी, पिशाच, दुर्बल, आलिंगन

चुनाव- यदि कोई चुनाव लड़ने का स्वप्न देखे तो यह अच्छा शकुन नहीं है और दरिद्रता सूचक है। परन्तु यदि कोई कहीं निर्वाचित होने का स्वप्न देखता है तो यह अच्छा शकुन है और सफलता को बताता है। जो कोई निर्वाचन में अपने को मतदाता ( बोटर ) के रूप में स्वप्न में देखता है तो वह नये मित्र प्राप्त करता है। यदि कोई चुनाव आन्दोलन में भाग लेता है तो उसकी शीघ्र ही प्रसिद्धि होगी।

हाथी – स्वप्न में हाथी का दीखना सफलता और प्रतिष्ठा का सूचक है। यदि कोई हाथी पर चढ़ने का स्वप्न देखें तो वह सार्वजनिक जीवन में उच्च स्थिति को प्राप्त होगा यदि कोई क्रोधावस्था में हाथी को अपनी ओर आता हुआ देखे तो वह कड़े संघर्ष द्वारा धन प्राप्त करेगा। यदि कोई पुरूष हथिनी के पीछे जाते हुए हाथी को देखता है तो समझो वह धनी भागीदार के विवाह में सहयोग देगा, जो उसके बड़ा बनने में सहायता देगा। यदि कोई एक दांत वाले हाथी को सपने में देखे तो समझना कि वह अपनी शक्ति एक ही व्यापार में केन्द्रित करेगा और उससे बहुत सा धन कमायेगा। यदि कोई द्रष्टा हाथी द्वारा पेड़ों और झाड़ियों का नष्ट करना देखता है तो स्वप्नद्रष्टा शीघ्र ही अपनी कठिनाइयों पर विजय पा लेगा।

Advertisment

किसी समय कोई यह भी सपना देख सकता है कि हाथी अपने पैरों के नीचे शेर को रौंद रहा है, यह बहुत अच्छा स्वप्न है। यह बताता है कि द्रष्टा अपने एक शक्तिशाली शत्रु को परास्त कर देगा या उस मुकदमें में सफल होगा जिसके कारण उसके सभी साधनों के नष्ट होने की आशंका थी। जंगली हाथियों के झुण्ड को स्वप्न में देखना बताता है कि द्रष्टा अपने सभी उद्योगों में सफलता पायेगा और उसे किसी की सहायता पर आश्रित नहीं रहना होगा।

यदि हाथी किसी आदमी पर आक्रमण करते और उसे मार डालते हुए दीखें तो समझो द्रष्टा की समृद्धि के कारण द्वेष करने वाले के द्वारा वह मारा जायेगा।

यदि कोई विवाहित स्त्री हाथी का बच्चा इधर – उधर क्रीड़ा करता हुआ देखे तो वह एक सुन्दर लड़के को जन्म देगी।

पिशाच- स्वप्न में पिशाच का दोखना कपटी मित्रों द्वारा दुष्ट कार्य करने का सूचक है भागना स्वप्न देखने वाला यदि अकेलं या किसी स्त्री के साथ अपने आपको भागने का स्वप्न देखें तो यह उसकी बरबादी का सूचक है।

दुर्बल– यदि कोई अपने को दुर्बल हुआ देखे तो समझो उसके पारिवारिक सदस्यों की संख्या में वृद्धि होगी। यदि कोई स्त्री अपने पति को दुर्बल हुआ देखे तो वह जुड़वा लड़कों को जन्म देगी।

आलिंगन– यदि कोई दूसरे व्यक्ति को स्वयं आलिंगन करते हुए देखे तो यह अपशकुन है और धोखे का द्योतक है। स्त्री का पुरूष को आलिंगन करना ही अनुकूल है। पर यदि स्त्री किसी पर पुरूष का आलिंगन करती है तो यह उसकी भयंकर बदनामी होने का संकेत है। यदि कोई व्यक्ति बहुत से व्यक्तियों का एक – एक करके आलिंगन करे तो यह उसके अधिकार के विस्तार का सूचक है। यदि कोई पुरूष किसी दूसरे पुरूष को किसी स्त्री का आलिंगन करते हुए देखे तो समझना चाहिए कि उसमें कामोच्छाएं बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं

यह भी पढ़ें संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से

यह भी पढ़ें – शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत

यह भी पढ़ें – साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक 

यह भी पढ़ें – यहां हुंकार करते प्रकट हुए थे भोले शंकर, जानिए महाकाल की महिमा

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here