सपने में काढ़ना, परदेशगमन, शत्रु, अंग्रेज, लिफाफा

0
631
काढ़ना, परदेशगमन, शत्रु, अंगरेज, लिफाफा

काढ़ना– यदि कोई कढ़ाई देखता है तो यह अच्छा शकुन है। कढ़ाई का अभ्यास करना या देखना व्यापार में बढ़ती हुई कुशलता का सूचक है। यदि कोई कढ़े हुए कपड़े खरीदता है तो समझो परिवार में विवाहोत्सव होने वाला है यदि कोई वृद्ध पुरूष कढ़ा हुआ कपड़ा पहनने ओढ़ने का स्वप्न देखे तो समझो उस पर रोग का घातक आक्रमण होने वाला है, जिसका कि वह अभ्यस्त है।

परदेशगमन– यदि कोई स्वदेश से परदेश जाने का स्वप्न देखे तो यह उसके दुर्भाग्य का द्योतक है। वृद्ध पुरूष ऐसा देखे तो समझो उसकी परलोक यात्रा का समय आ गया है यदि किसी हत्या अपराधी ( जिस पर मुकदमा चल रहा हो ) यह स्वप्न देखें तो उसे मृत्युदण्ड मिलने का संकेत है। विवाहित स्त्री के ऐसा देखने पर पति द्वारा त्यागे जाने का खतरा है।

Advertisment

यदि कोई युवा पुरूष यह स्वप्न देखता है तो समझो शीघ्र ही वह अपने माता – पिता और बड़ों के सहारे से वंचित हो जायेगा। रोगी ऐसा स्वप्न देखे तो उसे और नया रोग हो सकता है।

शत्रु – स्वप्न में शत्रु का दीखना शुभ शकुन और सौभाग्य का सूचक है। यदि शत्रु द्वारा कोई स्वप्न में घायल कर दिया जाय तो वह अच्छे स्वास्थ्य का आनन्द लेगा। यदि कोई शत्रु स्वप्नद्रष्टा पर आक्रमण करता हुआ दीखे तो उसे व्यापार में सफलता प्राप्त होगी। परन्तु यदि द्रष्टा शत्रु को छुरा मारे तो उसका कारोबार मन्दा होगा। यदि कोई शत्रु का आलिंगन करे तो यह व्यापार में समान व्यवहार का सूचक है। यदि स्वप्न में शत्रु चाटुकारी करता दीखे तो समझो उसके प्रतिद्वन्द्वी व्यापार का सारा क्षेत्र उसके हक में छोड़ देंगे।

अंगरेज– स्वप्न में कोई अंगरेज दीखे तो आराम और सुख का संकेत है।

क्रुद्ध – यदि कोई देखे कि वह किसी अन्य व्यक्ति पर क्रुद्ध है तो उसकी उससे मित्रता होगी। यदि कोई मित्र स्वप्नद्रष्टा पर क्रुद्ध हो तो उनमें पृथक्ता का भाव उत्पन्न होगा। जब कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका पर स्वप्न में क्रुद्ध हो तो शीघ्र ही उनका विवाह सम्बन्ध हो जायेगा।

यदि कोई व्यापारी अपने ग्राहकों पर नाराज होता है तो उसका तात्पर्य यह है कि उसके ग्राहक बढ़ेगे और फलस्वरूप उसके लाभ में वृद्धि होगी। बड़ों पर क्रुद्ध होना आनन्दयुक्त, चिन्तारहित जीवन का सूचक है। यदि अपराधी देखें कि उसका मुकद्मा करने वाला न्यायाधीश ( मजिस्ट्रेट ) उस पर क्रुद्ध हो रहा है तो यह उसकी मुक्ति को बताता है।

उद्योग– यदि कोई देखे कि वह नया उद्योग आरम्भ कर रहा है तो समझो वह अपने उद्योग में असफल होगा। स्वप्न में उद्योग से निराश होने का अर्थ है व्यापार में अच्छा लाभ होगा।

लिफाफा– यदि कोई सपने में लिफाफा देखता है तो समझो मित्र प्राप्ति होगी। व्यापारी हो तो उसका व्यापार बढ़ेगा। यदि लम्बा लिफाफा देखे तो द्रष्टा उच्च ऑफीसर बनेगा। यदि कोई विवाहित पुरूष हरा या पीला लिफाफा देखे तो उसका घरेलू जीवन सुखी होगा। यदि अविवाहित पुरुष या स्त्री ऐसा लिफाफा देखे तो शीघ्र ही उसका विवाह होगा।

यदि फटा लिफाफा दिखाई दे तो बुरा है। शीघ्र ही किसी सम्बंधी की मृत्यु का समाचार मिलेगा। यदि कोई बेकार व्यक्ति लिफाफे पर लिखता है तो उसे शीघ्र ही अच्छी नौकरी मिलेगी। यदि कोई दूसरा व्यक्ति द्रष्टा को लिफाफा दे तो उसे भोज का निमन्त्रण मिलेगा। यदि कोई लिफाफा खरीदता है तो उसे विदेश गये हुए अपने सम्बंधी या मित्र के विषय में चिन्ता होगी।

 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here