मुख– यदि कोई सुन्दर मुख देखता है तो यह प्रसन्नता और आनन्द का सूचक है। भद्दा मुख देखे तो अन्धकारयुक्त दिनों का सूचक है। यदि कोई देखे कि उसका मुख फूल गया है या पहले से लाल हो गया है तो वह निकट भविष्य में ही धनवान हो जायेगा। यदि कोई टेदा मुख देखे तो उस पर आपत्ति आने वाली है।
यदि कोई देखता है कि उसका मुख सफेद या पीला पड़ता जा रहा है तो समझो उसे बहुत खर्च करना पड़ेगा।
मूच्छित होना- यदि कोई देखता है कि वह एकाएक मूर्च्छित हो गया है तो समझना चाहिए कि उसे कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।
यदि कोई पुरूष अपनी पत्नी को मूर्च्छित होता देखे तो उसके शीघ्र ही लड़का होगा।
यदि ऑपरेशन ( शल्य चिकित्सा ) या घाव के कारण द्रष्टा अपने को मूर्च्छित होता देखे तो समझो वह बहुत शीघ्र स्वस्थ हो जायेगा। शत्रु के सामने मुर्च्छित होना देखे तो वह शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेगा।
परी – यदि सपने में परी दीखे तो द्रष्टा को धन की प्राप्ति होगी किन्तु वह व्यर्थ के आमोद में खर्च करेगा। यदि परी द्रष्टा को अपनी ओर आने का आंख से इशारा करे तो यह धनी परिवार की लड़की से शादी होने का सूचक है। परी से बात हो तो द्रष्टा की सार्वजनिक स्थिति ऊंची होगी। यदि विवाहित स्त्री सपने में परी से बातें करती है। तो उसका पति समृद्धि का जीवन बितायेगा। यदि अविवाहित लड़की स्वप्न में परी को देखती है तो उसका विवाह उसके मन चाहे वर से हो जायेगा।
कभी – कभी किसी को परियों के बाद्यसंगीत सुनाई देते हैं। ऐसी दशा में स्वप्नद्रष्टा अपनी लड़की या लड़के का विवाह बड़ी शान से करेगा। यदि स्वप्न में नंगी परी दीखे तो देखने वाले के बुरे दिन आने वाले हैं और वह शराबी व व्यभिचारी हो जायेगा।
गिरना– किसी सवारी से गिरने का सपना देखना दुर्भाग्य का सूचक है। मकान की छत से गिरने का अर्थ यह है कि उसे देश निकाला होगा। घोड़े से गिरे तो समझो युद्धभूमि में गिरेगा। हाथी से गिरने का तात्पर्य दरिद्रता और अपमान है। गहरी खाई में रिगने से व्यापार में असफलता होती है। यदि कोई वृद्ध पुरूष अपने बिस्तरे से गिरने का सपना देखे तो समझो उसके दिन इने – गिने हैं। यदि कोई स्त्री देखे कि उसका बच्चा झूले से गिर पड़ा है तो यह इस बात का सूचक है कि वह सख्त बीमार पड़ेगा।
परिवार– यदि कोई बड़े परिवार का स्वप्न देखता है तो यह विलासिता और सम्पन्नता का द्योतक है। इसके विपरीत यदि कोई देखता है कि उसके परिवार के सदस्यों की संख्या कम है तो समझो उसकी आय धीरे – धीरे कम होती जायेगी। यदि कोई अपने शत्रु के परिवार को बढ़ता हुआ देखता है तो उसकी शक्ति द्रष्टा के मुकाबले बढ़ जायेगी।
अकाल- परिवार यदि कोई अकाल देखता है तो उसे अपने व्यापार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हो सकता है कि वह मुकदमा हार जायेगा या उसके ग्राहक टूट जाये अथवा सहायक न रहें। किन्तु हानि साधारण होगी, भारी नहीं। जो व्यक्ति अकाल का अन्त सपने में देखता है तो उनका भविष्य उज्ज्वल और आशापूर्ण है। यदि कोई देखे कि वह स्वप्न में अकाल का शिकार हो गया है तो समझो पूर्णता और सम्पन्नता का समय समाप्त हो गया। अकाल के कारण भूखे मनुष्य और दुबले पतले पशुओं को देखें तो यह दरिद्रता और हानि का सूचक है।
यह भी पढ़ें – काशी विश्वनाथ की महिमा, यहां जीव के अंतकाल में भगवान शंकर तारक मंत्र का उपदेश करते हैं
यह भी पढ़ें –संताप मिटते है रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन से
यह भी पढ़ें – शिवलिंग की आधी परिक्रमा ही क्यों करनी चाहिए ? जाने, शास्त्र मत
यह भी पढ़ें – साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक
यह भी पढ़ें – यहां हुंकार करते प्रकट हुए थे भोले शंकर, जानिए महाकाल की महिमा