सपने में दूत, फफोला, बचकर निकलना, रक्षापुरूष, सायम् काल

0
3790
Angel in dream, Blister, Escape, Protector, Evening time

दूत- यदि कोई किसी दूत ( राजा आदि किसी के प्रतिनिधि ) को स्वप्न में देखता है तो उसका सम्मान बढ़ेगा और पदोन्नति होगी। यदि दूत से बात करे तो वह विदेश की यात्रा करेगा। यदि कोई व्यक्ति देखे कि दूत उसे कोई संदेश दे रहा है तो समझो कि वह शीघ्र ही अपने देश का राजा बनेगा। यदि दूत क्रुद्धवस्था में दीखता है तो समझना कि उसके देश पर शत्रु का आक्रमण होगा।

यदि कोई देखे कि वह दूत के रूप में कार्य कर रहा है तो यह अच्छा शकुन नहीं है। यह चिन्ताओं के समय का सूचक है।

Advertisment

फफोला– यदि कोई अपने शरीर में फफोले देखे तो यह सौभाग्य का सूचक है। यदि फफोले फोड़ों के साथ हों तो यह धन की अधिकता को बताता है। यदि कोई अपने किसी सम्बन्धी के शरीर पर फफोले देखे तो उसे अपने जीविका के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पड़ेगा। यदि किसी अजनबी के शरीर पर फफोले दीखें तो समझना कि द्रष्टा डॉक्टरी के द्वारा बहुत सा धन कमायेगा।

बचकर निकलना– यदि कोई देखता है कि किसी जंगली जानवर ने उस पर आक्रमण किया है और वह सुरक्षित बच निकला है तो इसका तात्पर्य यह है कि वह सख्त बीमार पड़ेगा किन्तु बच जायेगा। यदि कोई अपने शत्रुओं से घिर कर बच निकलता है तो उस पर आने वाली कोई भारी विपत्ति टल जायेगी। यदि कोई व्यक्ति सपना देखता है कि वह कोई अपराध कर के भी सजा पाने से बच गया है तो उसे कष्टमय जीवन बिताना पड़ेगा।

रक्षापुरूष – यदि कोई किसी बड़े व्यक्ति के रक्षक के रूप में काम करने का स्वप्न देखता है तो उसका भाग्य अच्छा होगा। यदि कोई देखे कि दूसरे लोग उसकी रक्षा कर रहे हैं तो समझो उसके बुरे दिन आने वाले हैं।

सायम् काल– स्वप्न में सायम् काल का समय देखना आने वाली आपत्ति का सूचक है।

 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here