खेत – बिना फसल का खाली खेत देखना आने वाली कठिनाइयों का सूचक है। फसल से युक्त खेत देखना भविष्य की समृद्धि को बताता है। खाली खेत को जोतना घरेलू कलह या दूसरों से झगड़े का संकेत है। जिसका विवाह होने वाला है ऐसा लड़का या लड़की यदि उपर्युक्त स्वप्न देखे तो उनके विवाह में बाधा पड़ सकती है।
सन्तानरहित दम्पती यदि बंजर भूमि को जोतते देखे तो उनके कुत्सित और निकम्मी सन्तान होगी। यदि कोई व्यापारी ऐसा स्वप्न देखे तो समझो उसे हानि होने वाली है। वर्षा के जल से भरे हुए खेत को देखे तो होने वाली बाढ़ से हानि होगी। यदि बहुत से मजदूर खेत पर काम करते हुए दीखें तो समझो वह बड़ा व्यापार चलायेगा और अपनी प्रबन्धकुशलता के कारण भारी उन्नति करेगा। धान का खेत धन की बहुलता को बताता है। जौ का खेत देखे तो वह लम्बी आयु भांगेगा और नाती – पनाती देखेगा। यदि किसी स्त्री को खेत पर काम करता देखे तो वह शीघ्र बीमार पड़ेगा।
युद्ध– करना यदि कोई व्यक्ति से युद्ध करना देखे तो उसे चिन्ताएं होंगी। यदि किन्हीं अन्य दो व्यक्तियों को लड़ते देखे तो द्रष्टा शीघ्र न्यायाधिकारी बनेगा।
यदि दो पशुओं को लड़ता देखे तो यह पीड़ा का सूचक है। अपने किसी मित्र या सम्बन्धी से लड़ने का स्वप्न देखना दरिद्रता की निशानी है। अपनी पत्नी के अतिरिक्त किसी और स्त्री से लड़ने का अर्थ है बदनामियों का ताता लग जाना। यदि कोई औरतों को लड़ते देखे तो समझोद्रष्टा का परिवार बरबाद हो जायेगा।
अंजीर– स्वप्न में अंजोर देखना सौभाग्य का सूचक है। यदि कोई रोगी देखे तो वह शीघ्र ही स्वस्थ हो जायेगा। अंजीर खाने का स्वप्न देखने वाला किसी अज्ञात साधन से धन प्राप्त करेगा। यदि रोगी देखे कि उसे कोई अंजीर दे रहा है तो उसके स्वस्थ होने में कोई दैवी शक्ति सहायता करेगी। स्वप्न में अंजीर का खाना बताता है कि द्रष्टा की व्यापार में अनुकूल स्थिति नहीं रहेगी। सड़े अंजीर खाये तो समझो वह दूसरे के दान पर अपना जीवन बितायेगा । यदि गर्भवती स्त्री अंजीर खाने का सपना देखे तो वह पुत्र को जन्म देगी।
आर्थिक दण्ड ( जुर्माना )– यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में देखता है कि उस अकेले पर जुर्माना हुआ है तो वह अपनी बुरी आदते छोड़ देगा। यदि जुर्माना अदा करता है तो वह विरासत में आये हुए अपने पूर्वजों के ऋण को चुका देगा। यदि कोई दूसरे व्यक्ति पर जुर्माना करने का स्वप्न देखे तो उसकी पड़ोसियों में से किसी से शत्रुता होगी। दूसरे का जुर्माना यदि स्वयं अदा करे तो उसकी स्थिति में उन्नति होगी। यदि कोई स्त्री जुर्माना अदा करती है तो उसके पति की आय के साधनों में कमी होगी। यदि कोई दूसरे अन्य व्यक्तियों के साथ जुर्माना किये जाने का स्वप्न देखता है तो समझो उसे राजद्रोह के अपराध में सजा होगी।