सपने में पंखा, विदाई, खेत, अपराध

0
1091
Fan, farewell, field, crime in dream

पंखा- स्वप्न में पंखा देखने का अर्थ यह है कि द्रष्टा को कष्टों से छुटकारा मिल जायेगा। यदि कोई पंखा देखे तो समझो किसी मित्र से सहायता मिलेंगी। पंखा खोने का मतलब है कि निकट भविष्य में ही अच्छे सहायक, सच्चे मित्र अथवा सेवक से हाथ धोना पड़ेगा। यदि पंखा लिये हुए किसी स्त्री को देखे तो व्यापार में अच्छा लाभ होगा। टेबिलफैन ( मेज का पंखा ) देखने का मतलब है कि देखने वाला कोई कारखाना चलायेगा , जिसमें उसे भारी लाभ होगा। यदि छत का पंखा देखे तो वह अच्छी व्यापारिक संस्था का सदस्य बनेगा।

यदि कोई अपने विरोधी को पंखा करने का स्वप्न देखे तो वह उसे अपने विचारों का बना लेगा। यदि टूटा हुआ पंखा या बिगड़ा हुआ बिजली का पंखा देखें तो समझो सहायक मुंह मोड़ लेगा।

Advertisment

विदाई – कभी – कभी यह सपना दीखता है कि द्रष्टा किसी संस्था से बिदाई ले रहा है। यह बुरा स्वप्न है और बताता है कि द्रष्टा अपने मित्रों का समर्थन खो देगा। यदि कोई उसे विदाई दिये गए भाषण के उत्तर में कुछ बोल रहा है तो इसका तात्पर्य यह है कि शत्रु उसे कष्ट पहुंचायेंगे। यदि कोई अपने देश को हो विदा कहता है तो व्यापार में उसका दिवाला निकलेगा। पर यदि कोई किसी के लिए विदाई भाषण पढ़ता है तो सार्वजनिक जीवन में उसे उच्च स्थान मिलेगा।

खेत – खेत खरीदने का सपना देखे तो द्रष्टा को अच्छी और सुन्दर पत्नी मिले अथवा व्यापार में सफलता प्राप्त हो। यदि खेत येचे तो यह घर के कुप्रबन्ध और दरिद्रता का सूचक है। पशु और हल आदि औजारों से युक्त खेत देखे तो द्रष्टा को अपने व्यापार और उद्योग में उन्नति हो। इंजिन और मशीनों से सम्पन्न खेत देखें तो द्रष्टा समुद्र पार के व्यापार से खूब धन कमायें।

अपराध– अपराध करने का स्वप्न देखें तो समझो कि द्रष्टा बहुत भयंकर गलतियां करेगा उसे सावधान रहना चाहिए यदि कोई देखे कि किसी अन्य व्यक्ति ने उसके प्रति अपराध किया है तो वह उसकी स्थिति की उन्नति का सूचक है। दूसरे की गलतो निकालने का अर्थ यह है कि दो पार्टियों ( पक्षी ) में अच्छे सम्बन्ध स्थापित होंगे।

गुरुतत्व का वैदिक रहस्य – एक वैदिक कालीन प्रसंग

करें।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here