सपने में भय, पैर, चहारदीवारी, सारंगी

0
1230
सपने में भय, पैर, चहारदीवारी, सारंगी

भय- यदि स्वप्न में कोई भयभीत हो तो वह साहसी बनेगा। दूसरों को डराने का सपना देखें तो द्रष्टा दुर्बल मस्तिष्क वाला और भीरु होगा। यदि कोई स्त्री अपने पति को देख कर डर जाये तो वह झगड़ालू सिद्ध होगी। यदि पिता अपने पुत्र को भयभीत देखें तो समझो लड़का हटी होगा और अपने पिता की अच्छी सलाह को भी नहीं मानेगा।

पैर– यदि कोई देखें कि उसके पैर काटे जा रहे हैं तो समझो उसे कोई अधिकार मिलेगा। यदि कोई व्यापारी देखे कि उसके बहुत पैर हैं तो उसे धन का लाभ होगा। पैर धोने का सपना देखता पंटूपने ( लोलुपता ) का सूचक है।

Advertisment

दूसरे के पैर चूमने का स्वप्न देखना भविष्य में लज्जा और अपमान प्राप्त करने का संकेत है। अपने ही पैर जलना देखें तो उसको अपनी मूर्खता के कारण द्रष्टा को बहुत हानि होगी। यदि फीलपांव के कारण फूला हुआ पैर स्वप्न में दीखे तो समझो दरिद्रता बढ़ेगी और ऋण का भार होगा।

चहारदीवारी– यदि कोई स्वप्न में चहारदीवारी देखता है तो समझो उसे व्यापार में सफलता प्राप्त करने में कठनाई होगी। यदि चहारदीवारी पर चढ़ने का सपना देखे तो उद्योग में सफलता होगी। रोगी देखे तो वह शीघ्र स्वस्थ होगा। यदि कंदी देखे तो वह जल्दी ही जेल से छूट जाये। बुखार- यदि कोई सपना देखता है कि उसे बुखार हो गया है तो उसे प्रत्येक दिशा में सफलता होगी। यदि खांसी, जुकाम के साथ बुखार है तो द्रष्टा कई साथियों के साथ व्यापार करेगा। यदि कोई बुखार के रोगियों को अस्पताल में देखें तो वह डाक्टरी के द्वारा धन पैदा करेगा। यदि कोई राजा ( शासक ) देखे कि उससे विद्रोह करने वाला व्यक्ति ज्वर से पीड़ित है तो समझो वह शासक का आदर करेगा और एक अच्छा नागरिक का जीवन बितायेगा।

सारंगी – सारंगी बजाने का स्वप्न देखना निराशा का सूचक है। यदि सारंगी वादन सुने तो यह अच्छा शकुन है और समृद्धि का सूचक है। न बजती हुई सारंगी देखना दुःख का द्योतक है। सारंगीवादक यदि द्रष्टा की ओर आता हुआ दीखे तो समझो कई स्थानों से आर्थिक लाभ होगा। यदि द्रष्टा सारंगी बजा रहा हो और वह अचानक टूट जाय तो यह व्यापार को आकस्मिक धक्का पहुंचाने का सूचक है।

यदि कोई स्त्री अपने को सारंगी बजाता हुआ देखें तो उसे समझना चाहिए कि वह संसार त्याग कर सन्यासिन बन जायेगी। यदि सैनिक अपने साथी सैनिकों को सारंगी बजा कर सुनाता है तो उसकी शीघ्र ही पदोन्नति हो जायेगी। यदि रोगी सारंगी बजाता है तो वह शीघ्र स्वस्थ होकर शक्तिशाली बनेगा।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here