सपने में अंगुली, आग, मछली

0
761
finger, fire, fish in dream

अंगुली– यदि कोई सपने में अपनी अंगुलियां काट लेता है तो उसे प्रेमव्यवहार में सफलता मिलेगी। यदि भाप से जली अंगुलियां देखे तो यह समझो किसी से ईर्ष्या ( जलन ) होगी। पांच से अधिक अंगुलियां देखना किसी सम्बन्धी के आने की सूचना है। यदि कोई देखे कि उसकी अंगुलियां लम्बी हो गई हैं तो उसका व्यापार फैलेगा। यदि छोटी अंगुलियां देखे तो तंग हालात होंगे। टेढ़ी अंगुलियां दीखे तो द्रष्टा गबन द्वारा धन इकट्ठा करेगा। यदि अंगुलियों से खून बहता देखे तो धोखा खाकर उसका धन जायेगा।

आग– यदि कोई खूब भड़कती हुई ज्वालामयी आग देखे तो खतरा है। यदि आग से चिनगारियां उठ रही हों तो समझो धन आयेगा। यदि कोई अपना घर जलता हुआ देखे तो भविष्य में उसका भाग्य अच्छा होगा। यदि बुझाई जाती हुई आग देखे तो समझो दरिद्रता आने वाली है या प्रेम असफल होगा। यदि कोई स्त्री आसानी से आग सुलगाना देखती है तो उसके पुत्र सुन्दर और बुद्धिमान् होंगे। यदि कठिनाई से आग जला पाती है तो उसे निराशा और लज्जा होगी यदि दुर्घटनावश कोई अंग जल जाता है तो निकट भविष्य में ही ज्वर होगा। यदि आग बहुत से मकानों को जला दे तो द्रष्टा के देश के बहुत से लोग अकाल और महामारी से मरेंगे।

Advertisment

मछली – जीवित मछली देखे तो समुद्र यात्रा है। मरी मछली देखना दरिद्रता सूचक है। यदि मछली खरीदने का स्वप्न कोई देखे तो उसे अपने किसी सम्बन्धी से विरासत में भूमि सम्बन्धी सम्पत्ति मिलेगी। यदि स्वप्न में कोई मछली भेंट दे तो उसे बरात का निमन्त्रण मिलेगा। यदि कोई स्त्री पानी में मछली को इधर – उधर उछलता देखे तो समझो उसका पति उसकी स्वतन्त्रता के बहुत से अधिकार कम कर देगा। यदि कोई मछली को पानी के लिए तड़पता देखे तो वह अपने पद से हटा दिया जायेगा।

यदि कोई पुरूष मछली पकड़ने का सपना देखता है तो समझो उस पर मुसीबत आने वाली है यदि स्त्री ऐसा देखे तो वह अपने पति की समृद्धि में आनन्द करेंगी। यदि कोई रोगी देखता है तो समझो उसकी बीमारी लम्बी होगी। यदि कोई किसी व्यक्ति को

झील में मछली पकड़ता हुआ देखे तो समझो कि वह राजा के विरुद्ध षड्यन्त्र करने में भाग लेगा।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here