सपने में फव्वारा, मेढक, फल, अन्त्येष्टि संस्कार

0
982
सपने में फव्वारा, मेढक, फल, अन्त्येष्टि संस्कार

फव्वारा– शुद्ध जल से भरे हुए फब्वारे का देखना धन का प्रतीक है। कोई प्रेमी देखे तो उसे प्रेम व्यवहार में सफलता के साथ अत्यन्त आनन्द मिले। परन्तु गन्दे पानी का फव्वारा दीखना कष्ट का सूचक है। गरम पानी के फव्वारे का स्वप्न रोग का संकेत है।

मेढक– स्वप्न में मेढक दीखना उद्योगपतियों और व्यापारियों के लिए शुभ है। परन्तु यदि कोई सांप मेढक को निगलता हुआ दीखे तो यह आपत्ति का द्योतक है।

Advertisment

फल– स्वप्न में पके हुए फलों का दीखना आने वाले सुख और सम्पत्ति का सूचक है। स्वप्न में कच्चे फल खाना कष्टों की निशानी है। सड़े हुए फल खाना बताता है कि दुर्गति होने वाली है। मुरझाये हुए पेड़ में फलों को देखना बताता है कि अज्ञात स्थान से धन मिलेगा। फलों को कोई इकट्ठा करे तो समझो उसके अनेक पुत्र होंगे। फल बांटे तो अपनी फिजूलखर्ची से वह स्वयं अपने को बरबाद कर देगा। यदि कोई स्त्री किसी व्यक्ति से फल प्राप्त करना देखे तो उसके कारण उसके पति को बहुमूल्य उत्तराधिकार मिलेगा। यदि स्त्री फल बेचे तो वह पति से पृथक् होगी।

अन्त्येष्टि संस्कार– स्वप्न में अन्त्येष्टि संस्कार देखना बीमारी अथवा कैद का सूचक है। यदि कोई अपने किसी सम्बन्धी के अन्त्येष्टि कर्म में भाग ले तो वह किसी विवाह या अन्य उत्सव सम्मिलित होगा। अन्त्येष्टि में रोना सुनने का सपना किसी शुभ समाचार का संकेत है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here