सपने में अदरक, कंजर, लड़कियां, शीशा, दस्ताने

0
1204
Ginger, beggar, girls, mirror, gloves in dream

अदरक – अदरक देखने का अर्थ यह है कि देखने वाले का आनन्द और सुख का समय आने वाला है।

कंजर– स्वप्न में कंजर ( जिप्सी ) जाति के व्यक्ति को देखना बताता है कि द्रष्टा का आने वाला समय अनिश्चित दशा वाला होगा। कंजरो से लड़ने का सपना बताता है कि विरोधियों के कारण उसके व्यापार को धक्का लगेगा और हानि होगी।

Advertisment

लड़कियां– यदि कोई सुन्दर लड़कियों को देखे तो उसका भाग्य अच्छा है। यदि कोई लड़की किसी दूसरी लड़की को सपने में देखती है तो उसे विवाह के लिए बहुत समय तक बाट देखनी पड़ेगी। यदि कोई विवाहित स्त्री किसी लड़की से बात करे तो यह अच्छा नहीं है। दुर्भाग्य के कारण उसका पति उससे मिलने से वचिंत रहेगा। यदि कोई विवाहित पुरूष किसी लड़की से बात करता है तो उसके साधन बहुत शीघ्र ही नष्ट होने का भय है।

शीशा – शीशा ( दर्पण ) देखना रोग से मुक्ति और आर्थिक लाभ का द्योतक है। यदि कोई विवाहित स्त्री दर्पण देखे तो समझो उसके पति ने किसी दूसरी से प्रेम करना आरम्भ कर दिया है। यदि शीशा हाथ से गिर कर टूट जाये तो यह बड़े दुर्भाग्य का सूचक है।

दस्ताने– दस्तानों का स्वप्न में दोखना मित्र प्राप्ति का सूचक है। ऊनी दस्ताने प्रयोग करने का स्वप्न देखे तो समझना कि द्रष्टा व्यापार में भारी लाभ उठायेगा। सूती रेशमी दस्ताने बेपरवाही से खर्च करने के द्योतक हैं। फटे दस्ताने पहनने का सपना बताता है कि कमजोर आदमी से दोस्ती होगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here