हाथ– स्वप्न में दोनों हाथों का काटा जाना देखना देवी सहायता का सूचक है। यदि कोई देखे कि उसके हाथ लम्बे और मजबूत हैं तो यह उसकी सफलता का प्रतीक है। यदि कोई देखे कि उसके हाथ पहले से अधिक लाल हो गये हैं तो वह उसके और बड़े अधिकार का द्योतक है। यदि कोई अपने हाथ मुलायम और पीले पड़ते देखे तो समझो वह बीमार पड़ेगा। यदि कोई स्त्री अपने हाथ कठोर होते देखे तो यह उसके कठोर भाग्य का सूचक है।
किसी अपरिचित से हाथ मिलाना मित्र प्राप्ति का द्योतक है। यदि कोई अपने दोनों हाथ धन से भरे हुए देखे तो समझो उसे बहुत सी सम्पत्ति मिलेगी।
रूमाल– यदि कोई रूमाल देखे तो उसके घर मेहमान आयेंगे। यदि किसी या कुमारी को कोई रूमाल भेंट में दे तो उसकी इच्छा का जीवन साथी मिल जायेगा। यदि किसी को अपने बिछौने पर किसी अपरिचित का रूमाल मिलता है तो यह बताता है कि उसके जीवन साथी ( पति या पत्नी) का उसके प्रति प्रेम कम हो जायेगा। रूमाल का खोना प्रेम व्यवहार की असफलता का सूचक है। यदि कोई अपने किसी अंग पर रूमाल बांधने का स्वप्न देखता है तो यह किसी भयंकर दुर्घटना से उसके चोट लगने का संकेत है।
फांसी– यदि कोई किसी को फांसी पर चढ़ाया जाता देखे तो वह फांसी पर चढ़ाया जाने वाला व्यक्ति धन और मान प्राप्त करेगा। यदि कोई अपने को ही फांसी के मचान पर जाता हुआ देखे तो उसे चतुर्मुखी सफलता और सारी कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी। अपने किसी सम्बन्धी को फांसी पर चढ़ाया जाता हुआ देखे तो परिवार बढ़ेगा।
आनन्द– यदि कोई अपने को आनन्द का जीवन बिताया देखे तो यह कष्टों और चिन्ताओं का सूचक है। किन्तु यदि कोई दूसरे को प्रसन्न देखकर प्रसन्न होने का स्वप्न देखे तो समझो उसका भविष्य उज्जवल है। यदि कोई वृद्ध अपने को प्रसन्न देखे तो वह आने वाले बहुत से वर्षों वक व्याधिग्रस्त रहेगा। यदि कोई देखता है कि उसे हानि हुई है और इस कारण उसके विरोधी प्रसन्न हैं तो यह उद्योग में भारी लाभ का द्योतक है। यदि सम्बन्धियों को प्रसन्न देखे तो परिवार में झगड़ा होगा।