सपने में ओले, बाल, प्रभामण्डल, रस्सा, हथौड़ा

0
1274
सपने में ओले, बाल, प्रभामण्डल, रस्सा, हथौड़ा

ओले – ओले या बर्फीले तूफान को देखना अनुकूल बाजार का सूचक है। यदि बिना वर्षा के ओले पड़ने का सपना दीखे तो द्रष्टा को उद्योग में आवश्यक हानि होगी। यदि किसी को बफांनी तुफान के कारण चोट लग जाय तो उसे गठिया या कोई और इसी प्रकार का रोग होगा। पर्वतीय प्रदेशों में रहने वालों के लिए भी यह स्वन अच्छा नहीं है और किसी आपत्ति के कारण उन्हें अपना देश छोड़ना पड़ेगा। गर्भवती स्त्रियां ऐसा स्वप्न देखें तो उसके पैदा होने वाले बच्चों को बहुत बुरे दिन भुगतने पड़ेंगे। कुमारियां देखे तो स्वार्थी पुरूषों से उनका विवाह होगा। पर किसान के लिए शुभ है। उसकी फसल बहुत अच्छी होगी।

बाल– यदि कोई देखे कि उसके बाल लम्बे हो गये है तो यह दरिद्रता और बीमारी का संकेत है। यदि किसी अन्य के बड़े हुए बाल देखे तो उसे दुनिया से घृणा हो जायेगी और वह सन्यासी बन जायेगा।

Advertisment

यदि कोई अपने बाल सफेद हुए देखे तो उसे शोक और चिन्ताओं का सामना करना पड़ेगा। यदि कोई बालों में कंघी करते देखे तो उसके सुख और आराम के दिन आने वाले हैं। यदि छोटे बाल देखे तो दुर्भाग्य के थोड़े ही दिन हैं। यदि कोई स्त्री अपने बाल बढ़े हुए देखे तो वह अपने पति के साथ आनन्दयुक्त दीर्घ जीवन बितायेगी। यदि कोई स्त्री अपने बाल झड़ते या छोटे होते या काटे जाते देखे तो यह उसके वैभव्य का द्योतक है। यदि कोई स्त्री बाल पकड़ कर खीचे जाने का स्वप्न देखे तो यह मृत्यु या किसी अन्य संकट के कारण अपने पति से पृथक् हो जायेगी।

प्रभामण्डल– यदि कोई देखे कि उसका मुख प्रभामण्डल से युक्त है तो वह शीघ्र ही लोंगो में प्रतिष्ठित होगा अथवा राज्य की ओर से उच्च सम्मान प्राप्त करेगा।

यदि कोई ऐसा व्यक्ति जिस पर मुकदमा चल रहा हो, यह स्वप्न देखे तो उस पर अपराध नहीं सिद्ध किया जा सकेगा और वह छूट जायेगा। यदि विवाहित स्त्री ऐसा सपना देखे तो उसके पति का सारा परिवार उसका आदर करेगा। विधवा देखे तो पवित्रता का आदर्श समझी जायेगी और वह अपने नैतिक उपदेश द्वारा समाज का हित करेगी।

रस्सा – रस्सा देखना समृद्धि का सूचक है। रस्से से घोड़े को बांधने का सपना द्रष्टा के बन्दी जीवन का संकेत करता है किसी दूसरे व्यक्ति को रस्से से बांधे जाने का स्वप्न देखे तो स्वप्न देखने वाले पर धोखा देने के अपराध का मुकदमा चलेगा। यदि कोई स्त्री रस्सी से बांधे जाने का स्वप्न देखे तो उसका पति उच्च पद को प्राप्त होगा।

हथौड़ा – यदि स्वप्न में हथौड़ा देखे तो द्रष्टा को निकट भविष्य में ही बड़ा अधिकार प्राप्त होगा और प्रभाव बढ़ेगा। हथौड़े का प्रयोग करने का स्वप्न देखे तो यह कठिनाइयों को आसानी से पार कर जायेगा। यदि कोई द्रष्टा को हथौड़ा मारे तो समझो व्यापार में उसके बहुत से विरोधी होंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here