यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा : ठग-सॉल्वर गैंग के और 21 को दबोचा

0
2105
UP Police Constable Exam: 21 more of thug-solver gang arrested

तीन दिन में 44 दबोचे जा चुके!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने विभिन्न जिलों से पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में नकल कराने का प्रयास करने वाले गिरोह के सदस्यों, ठगों, सॉल्वरों व अभ्यर्थियों सहित 21 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार अमित कुमार नागर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ लखनऊ की टीम ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले व इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लोग भोला भोजनालय कल्याणपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर तिराहे से दबोचे गये हैं।गिरफ्तार लोगों में अजय अतिरेक कटियार निवासी नेवादा सूजान, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर, शिंटू उर्फ वीरपाल, निवासी काशीपुर, थाना रूरा सलेमपुर रशुलाबाद, कानपुर देहात, अनिल कटियार उर्फ रामजी निवासी भैसाह, थाना शिवराजपुर, कानपुर नगर और नीरज कुमार निवासी बिहार घाट, थाना डेरापुर, कानपुर देहात शामिल हैं। इनके पास से 1 माइक्रोफोन इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, 2 कूट रचित मुहर, 4 एडमिट कार्ड पुलिस भर्ती परीक्षा, 6 विभिन्न बैंको के चेक, 5 मोबाइल फोन, 14 शैक्षिक प्रमाण पत्र, व 24,190 रुपए बरामद हुए हैं।

Advertisment

प्रयागराज से 6 अभियुक्त गिरफ्तार

प्रयागराज में द्रोपदीघाट मंदिर के सामने थाना कैंट से दबोचे गये।सभी आरोपी प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में सेंध लगाकर पेपर लीक करने का प्रयास करने वाले व इसके नाम पर धोखाधड़ी करने वाले 6 अभियुक्तों को प्रयागराज जिले से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से 5 आधार कार्ड, 6 मोबाइल फोन, 3 एटीएम कार्ड, 1 ड्राइविंग कार्ड, 2 मोटर साइकिल, 2 मार्कसीट,1 चेक बुक, 1 पासबुक, 2 पेनकार्ड, 8 एडमिट कार्ड व 3,46,000 रूपये बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों में आशीष कुमार निवासी लोषनापुर फूलपुर, जनपद प्रतापगढ़, अशोक कुमार निवासी लोषनापुर फूलपुर मौरी, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़, रोहित कुमार, निवासी पैषर्मापुर, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़, कबीर, निवासी सिंघापुर, थाना नवाबगंज, जनपद प्रतापगढ़, आशीष कुमार सरोज, निवासी फूलपुर मौरी, थाना बाघराम, जनपद प्रतापगढ़, और गुलशन, निवासी पैषर्मापुर, थाना बाघराम, प्रतापगढ़ बताया गया है।

एसटीएफ फील्ड इकाई, गोरखपुर टीम द्वारा की गई कार्यवाही

गोरखपुर जिले के परीक्षा केन्द्र इस्लामिया कालेज आफ कामर्स, बख्षीपुर से गोरखपुर के मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहे साल्वर को गिरफ्तार किया गया। बाद में मूल परीक्षार्थी भी दबोच लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम दुर्गेष यादव उर्फ अंकित यादव निवासी मझगांवा, पोस्ट जगतबेला, थाना चिलुवाताल, जनपद गोरखपुर (अभ्यर्थी) तथा अंजनी कुमार उर्फ मनीश कुमार सिंह निवासी ग्राम नेवादा, थाना नवादा, जनपद नवादा, बिहार। (साल्वर)। इनके पास से 5 आधार कार्ड, 1 पुलिस रिक्रूटमेन्ट सिक्योरिटी एजेन्सी का परिचय पत्र, 3 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 रेवले का पहचान कार्ड, 2 मोबाइल, 1 मोटर साइकिल बरामद हुआ है।

एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर टीम द्वारा की गई कार्यवाही

कानपुर से पुलिस सिपाही भर्ती में नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी व उद्दापन करने वाले गैंग के 2 शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में नितिन सिंह तोमर निवासी मकान न0 137/08 योगेन्द्र विहार खाडेपुर कानपुर नगर तथा सार्थक यादव निवासी 621ए/6 डब्लू2 जुही कला कानपुर नगर बताया गया है। इनके पास से 42 प्रवेष पत्र उ0प्र0पु0 सिपाही भर्ती संबधी। 2 अदद मोबाइल फोन बरामद हुआ।

एसटीएफ फील्ड इकाई गौतमबुद्धनगर ने हाथरस जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मधुगढ़ी फाटक के पास से सॉल्वर गैंग के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने के नाम पर धोखाधड़ी करके धन वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है। सुभाष यादव उर्फ सुभाष चन्द, निवासी 610 महाराणा प्रताप इन्क्लेव स्वर्ण जयंती नगर, थाना मंडी धनीपुर, जनपद अलीगढ़, संजय फौजी उर्फ दीपक कुमार, निवासी बलभद्रपुर थाना गोंडा, जनपद अलीगढ़ और मनोज कुमार, निवासी नंगला सिंह थाना सासनी, निवासी जनपद हाथरस है।अभियुक्तों के पास से 46 प्रवेश पत्र की छायाप्रति, 2 खाली चैक, 5 मोबाइल फोन, 4 आधार कार्ड, 2 पेन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है।

एसटीएफ फील्ड इकाई बरेली की टीम ने कानपुर जिले से पुलिस सिपाही भर्ती में पेपर आउट कराने एवं नौकरी दिलाने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के 4 शातिर सदस्य गिरफ्तार।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पंकज शर्मा, निवासी ग्राम सजना, थाना खैर, जनपद अलीगढ़, शिवम चैधरी निवासी गोमत, थाना खैर, जनपद अलीगढ़, सतवीर सिंह, निवासी विरोला, थाना खैर, जिला अलीगढ़ और गौरव शर्मा, निवासी परदलपुर, थाना इस्लाम नगर, जनपद बदायूं बताया गया है।इनके पास से4000रुपए, कूटरचित कागजात, 9 ब्लूटूथ, 6 प्रवेश पत्र कांस्टेबल एग्जाम, 7 प्रवेश पत्र कंप्यूटर ऑपरेटर, 07 मोबाइल बरामद हुआ है।बात दें कि 15 तारीख से आज दोपहर तक कुल 44 लोग पकड़े जा चुके हैं।

 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here