सपने में सिर दर्द, हृदय, स्वर्ग, मेड़, एड़ी

1
562
सपने में सिर दर्द, हृदय, स्वर्ग, मेड़, एड़ी

सिर दर्द– यदि कोई अपने सिर में दर्द होने का स्वप्न देखे तो वह प्रतिष्ठा को प्राप्त होगा। यदि कोई अपनी पत्नी के सिर में दर्द का सपना देखे तो यह पति के प्रति पत्नी की अरूचि का सूचक है। शत्रु के सिर दर्द का स्वप्न बताता है कि वह शीघ्र ही उससे समझौता करेगा।

हृदय – यदि कोई देखे कि उसका हृदय असाधारण रूप से धड़क रहा है तो यह बुरे दिनों का संकेत है। द्रष्टा या तो नौकरी से निकाल दिया जायेगा अथवा बीमारी के कारण व्यापार में हानि होगी। यदि कोई उनके हृदय की धड़कन को गिन रहा है तो वह अच्छे स्वास्थ्य का उपभोग करेगा। यदि कोई सपने में अपने हृदय पर हाथ रखे तो शत्रु उसका पीछा करेंगे और उसके जीवन को खतरा होगा। यदि कोई स्त्री अपने हृदय को असाधारण रूप से धड़कता देखे तो उसके घर पर दुराचारी और चोर हमला करेंगे। हृदय रूकने का स्वप्न भारी आपत्ति का सूचक है। यदि किसी की पत्नी या सम्बन्धी की हृदयगति रूक जाने से मृत्यु दीखे तो उस ( पत्नी आदि ) की आयु लम्बी होगी।

Advertisment

स्वर्ग– यदि कोई स्वप्न में स्वर्ग जाते देखता है या वहां के आनन्दों का उपभोग करता है तो गरीब है तो मालदार होगा, मालदार हो तो बड़ा सम्मान मिलेगा और सन्तानहीन हो तो सन्तान की प्राप्ति होगी। स्वर्ग से उतरने का सपना अवनति और अप्रतिष्ठा का सूचक है।

मेड़ ( झाड़ियो की टट्टी )– मेंड़ का स्वप्न इच्छापूर्ति में अनेक रुकावटों की सूचना देता है। मेड़ फांदने का सपना बताता है कि द्रष्टा शीघ्र ही अपनी रूकावटों को दूर कर लेगा। झाड़ियों का काटना सफलता का सूचक है। यदि कोई गर्भवती स्त्री झाड़ियों की मेड़ देखती है तो प्रसवकाल में उसे दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा।

एड़ी – स्वप्न में अपनी एड़ीयां देखना बताता है कि द्रष्टा डरपोक होगा और कठिनाइयों से घबरायेगा। कठोर एड़ियों का सपना देखे तो बहुत समय तक वह खिंची हुई स्थिति में रहेगा। एड़ियों से खून बहता देखे तो द्रष्टा के आश्रित उससे असन्तुष्ट होंगे।

बुरा या अच्छा सपना आने पर भूल से न करें ये गलतियां, होगा नुकसान

भगवान श्री कृष्ण ने बताए थे ये शुभ व अशुभ स्वप्न व उनके फल

साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक 

किस दिशा में सिर करके सोना श्रेयस्कर, इस दिशा में सिर करके सोने से बनेंगे पहलवान

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here