सपने में जेब्रा, चिड़िया घर देखने के मायने

0
252

जेबरा– स्वप्न में जेबरा देखना बताता है कि द्रष्टा को अनेक स्रोतों से आय होगी। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसे अपने मैके से अच्छी भेंट मिलेगी। यदि कोई व्यक्ति स्वप्न में जेबरे पर चढ़े तो उसे विदेश यात्रा पर जाना पड़ेगा। यही स्वप्न यदि कोई व्यापारी देखे तो उसका व्यापार विदेशों तक फैलेगा। स्वप्न में यदि किसी के जेबरा लात मारे तो समझो उसके बुरे दिन आने वाले हैं।

जस्त– स्वप्न में जस्त का दीखना द्रष्टा के बुरे स्वास्थ्य का सूचक है। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो उसका परिवार के अन्य स्त्री सदस्यों के साथ झगड़ा होगा। ऐसा स्वप्न देखने वाला रोगी बहुत दिनों में स्वास्थ्य लाभ करेगा। स्वप्न में जस्त खरीदना बताता है कि द्रष्टा धोखा देने के अपराध में पकड़ा जायेगा और उसे सजा होगी। यदि कोई स्वप्न में दूसरे को जस्त दे तो उसे चिन्ताओं से छुटकारा मिल जायेगा।

Advertisment

घेरा, मेखला– यदि कोई पुरुष स्वप्न में अपनी नंगी मेखला देखे तो समझो वह अस्वस्थ होगा। यदि कोई स्त्री यह स्वप्न देखे वह सन्तान को जन्म देगी। ऐसा स्वप्न देखने वाला रोगी काफी लम्बे समय तक पीड़ित रहेगा। स्वप्न में दूसरे की मेखला देखना बुरा नहीं है और द्रष्टा की सफलता का सूचक है। स्वप्न में शत्रु को मेखला देखना द्रष्टा की शत्रु पर विजय का सूचक है। स्वप्न में अपनी पत्नी की मेखला देखना बताता है कि द्रष्टा को प्रेम व्यापार में सफलता प्राप्त होगी।

पशु वाटिका, चिड़िया घर- स्वप्न में चिड़िया घर देखने जाना द्रष्टा की ऊंची पदवी का सूचक है। यही स्वप्न यदि कोई स्त्री देखे तो वह यात्रा पर जायेगी। यदि कोई रोगी यह स्वप्न देखे तो उसे दूसरे अस्पताल में जाना होगा। यदि कोई व्यापारी स्वप्न में चिड़ियाघर देखे तो वह दूर देशों की लम्बी यात्रा पर जायेगा और वह व्यापार में बहुत सा धन अर्जन करेगा। यदि कोई स्वप्न में किसी चिड़िया घर ( पशु वाटिका ) का प्रबन्धक या निरीक्षक बने तो समझो उसके मित्र बड़े गंवार और असभ्य बन जायेंगे।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here