आज का राशिफल जानिए, क्या कहते हैं सितारे

0
103

दिनांक- 1 जून 2024

मेष (Aries): आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। छोटी यात्राओं से लाभ के योग बने हुए हैं। आर्थिक मामलों में सावधान रहने की जरूरत है। परिवार के साथ अच्छा संबंध बना रहेगा। बातचीत में सावधानी बरतें।

Advertisment

वृष (Taurus): आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने की उम्मीद है। आपको जमीन, मकान आदि डॉक्यूमेंट के विषय में सावधानी बरतनी होगी। व्यवसायिक क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद है।

 

मिथुन (Gemini): परिवारजनों में बिना कारण तनाव बढ़ेगा। संतानों के विषय में आपको चिंता रहेगी। विद्या, अभ्यास में विध्न-बाधा आएगी। आकस्मिक धन के खर्च की संभावना है।

कर्क (Cancer): आज के दिन आप आवश्यक निर्णय न लेने की सलाह देते हैं। पारिवारिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। वाणी पर संयम रखिएगा। गलतफहमियों को दूर करने का प्रयास करें।

सिंह (Leo): आप मधुरवाणी से किसी कार्य में विजयी बनने के समर्थ होंगे। किसी कार्य में बिना सोचे समझे निर्णय न लें, ऐसी सलाह देते है। आर्थिक क्षेत्र में अपनों से लाभ होगा। शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। नौकरी-व्यवसाय में साथ काम करने वाले लोगों से सहयोग मिलेगा।

कन्या (Virgo): आज के दिन आपको सर्वत्र लाभ ही लाभ होने की संभावना है। पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी। पत्नी के पीछे खर्च होगा। अविवाहित लोगों के विवाह की संभावना है। व्यापार एवं नौकरी में आय बढ़ेगी।

तुला (Libra): आर्थिक आयोजन पूरा कर सकेंगे। आपकी कलात्मक और सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठतम रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से तंदुरुस्त रहेंगे। दृढ़ विचार और आत्मविश्वास से कार्य पूरे कर सकेंगे। इस दृष्टि से आज का दिन आपके लिए मंगलकारी है। आज के दिन अगर आप देव पूजन पर ध्यान देंगे तो आपको अत्यधिक लाभ होने की संभावना है।

लाभ के साथ सफलता मिलेगी। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ मुलाकात होगी।

धनु (Sagittarius): पारिवारिक कार्यों के पीछे धन खर्च होगा। वाणी पर संयम रखिएगा। गलतफहमियों से बचें। सम्बंधियों के साथ मनमुटाव के प्रसंग बनेंगे। परंतु के बाद मित्रों और स्नेहीजनों के साथ हुई भेंट से मन प्रसन्न होगा।

मकर (Capricorn): आज के दिन आपके लिए पूर्ण रूप से शुभ फलदायी है। विदेश से रिश्तेदारों के समाचार से आपका मन खुश होगा। धार्मिक यात्रा की संभावना है।

कुंभ (Aquarius): सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा। पारिवारिक जीवन में भी आनंद छाया रहेगा। आमोद-प्रमोद के साथ वाहनसुख प्राप्त होगा। व्यावसायिक क्षेत्र में आपको कीर्ति प्राप्त होगी। नए वस्त्र और आभूषणों के पीछे धन का व्यय होगा।

मीन (Pisces): कार्यभार में सफलता के साथ यश मिलेगा। पारिवारिक सदस्यों के साथ अधिक उष्मा और प्रेमपूर्ण व्यवहार रहेगा। आप के मन में रही कार्य-योजना पूर्ण होगी। व्यवसायी वर्ग को व्यवसाय से लाभ होगा।

 

 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here