सपने में घोड़ा कब देखना शुभ कब बेहद अशुभ

0
238
sapane mein pet phoolane ka arth

घोड़ाघोड़े पर सवारी करने का स्वप्न बताता है कि निकट भविष्य में हो सम्मान और धन प्राप्त होगा। घोड़े से गिरने का सपना पदावनति, अप्रतिष्ठा और अधिकारहीनता का सूचक है। सजे हुए घोड़े को देखें तो द्रष्टा का समृद्धिकाल आने वाला है।

बछड़े समेत घोड़ी अपनी ओर आती हुई दोखे तो किसी अज्ञात कारण प्राप्ति होगी। यदि बिना सवार का घोड़ा पीछेपीछे आता हुआ दीखे तो शीघ्र हो सम्पानपूर्ण पद प्राप्त होगा।

Advertisment

काले घोड़े पर चढ़ना बुरे दिनों की सूचना है। घोड़ा खरीदे तो द्रष्टा निकट भविष्य में ही विवाह कार्य को पूर्ण करेगा। घोड़े को सजाने का स्वप्न राज्याधिकारियों द्वारा उसके किसी विशेष कार्य पर नियुक्त किये जाने का सूचक है।

बहुत से घोड़े देखे तो वह लखपति होगा। यदि घोड़े को पानी पिलाने ले जाने का स्वप्न दीखे तो वह किसी थोड़ी तनखाह के पद पर नियुक्त होगा। यदि कोई घोड़े द्वारा दुलत्ती मारे जाने का स्वप्न देखे तो मुसीबत के समय मित्र उसका साथ छोड़ देंगे।

घोड़े को खुला छोड़ने का सपना बताता है कि वह अपने पूर्वजों के धन को फिजूलखर्ची द्वारा उड़ा देगा। घोड़े मारने या मरा हुआ घोड़ा देखने का तात्पर्य है कि शीघ्र ही नौकरी छूट जायेगी।

यदि कोई स्त्री घोड़े पर चढ़ने का स्वप्न देखे तो राज्य के विरूद्ध अपराध के कारण वह पति के साथ देश से निकाली जायेगी। यदि कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के साथ घोड़े पर चढ़ने का स्वप्न देखें तो शीघ्र ही उनका विवाह हो जायेगा।

 

यदि कोई रोग से मुक्त होता हुआ व्यक्ति घोड़े पर चढ़ने का स्वप्न देखे तो वह शीघ्र ही अपनी सामान्य शक्ति प्राप्त कर लेगा।

यदि कोई कैदी ऐसा स्वप्न देखें तो वह शीघ्र ही जेल से भाग निकलेगा और अपना शेष जीवन भागे हुए अपराधी के ही बितायेगा।

यदि कोई किसी सर्कस के लिए घोड़े को सिखाने का सपना देखे तो उसकी प्रसिद्धि दूरदूर तक होगी। यदि कोई उसको उपहार में घोड़ा दिये जाने का स्वप्न देखे सैनिक विभाग में उसे उच्च पद मिलेगा।

शुक्र देव को प्रसन्न करने के आसान उपाय

सूर्य देव को प्रसन्न करने के आसान उपाय

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here