ईरान एयर पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ईरान ने यूरोप के लिए उड़ानें रोकीं

0
69
नई एयर डिफेंस कमांड

तेहरान। यूरोपीय संघ द्वारा ईरान के राष्ट्रीय वाहक ईरान एयर के खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ईरान ने यूरोप के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। यह जानकारी एसोसिएशन ऑफ ईरानी एयरलाइंस (एआईआरए) ने मंगलवार को दी।

सोमवार को, यूरोपीय संघ की परिषद ने रूस के साथ कथित सैन्य सहयोग के लिए सात ईरानी व्यक्तियों और ईरान एयर सहित सात संगठनों के खिलाफ प्रतिबंध लगाया था।

Advertisment

इल्ना समाचार एजेंसी ने एआईआरए महासचिव मकसूद असदी समानी के हवाले से कहा कि “ईरान एयर हमारे देश में यूरोप के लिए उड़ानें संचालित करने वाली एकमात्र एयरलाइन थी। ईरान एयर पर नए यूरोपीय संघ के प्रतिबंध लगाए जाने के बाद, कोई भी ईरानी विमान यूरोप के लिए उड़ान नहीं भरेगा।”

ब्रुसेल्स ने प्रतिबंधों के नवीनतम पैकेज के अंतर्गत ईरानी व्यक्तियों और संस्थाओं पर रूस को बैलिस्टिक मिसाइल आपूर्ति में शामिल होने का आरोप लगाया। हालांकि ईरान ने आरोपों को खारिज किया है।

अमरकंटक: नर्मदा नदी के उद्गम व शोणापक्षी शक्तिपीठ भी

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here