ओडिशा: चक्रवात की चेतावनी, छुट्टियां रद्द

0
33

भुवनेश्वरओडिशा सरकार ने 23 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर बनने वाले संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर अपने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) देव रंजन सिंह ने समीक्षा बैठक के बाद रविवार को कहा कि ”राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी अधिकारियों को अपने-अपने स्थानों पर रहने और अपने कर्तव्यों का पालन करने का निर्देश दिया गया है।”

 

Advertisment

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने 23 अक्टूबर के आसपास बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात बनने की संभावना व्यक्त की है।


विभाग ने कहा कि अगले 12 घंटों के दौरान पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसके पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव में और 23 अक्टूबर तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की बहुत संभावना है।
इसके बाद चक्रवात के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से दूर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में पहुंचने की संभावना है।


विभाग ने बताया कि इसके प्रभाव में 23 अक्टूबर की शाम से ओडिशा तट पर हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है जो 60 किमी प्रति घंटे तक बढ़ सकती है और 24 अक्टूबर की रात तक 100-120 किमी प्रति घंटे की गति तक पहुंच जाएगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here