मध्यस्थ – सपने में यदि दो दलों में शान्ति स्थापित करने के लिए मध्यस्थ का कार्य करे तो दलाली द्वारा धन कमाये। मध्य में पड़कर दो जनों में नया परिचय ( मेल ) कराये तो मित्र प्राप्ति हो। किसी मध्यस्थ से बात करे तो स्वप्नद्रष्टा के पद में उन्नति होगी। मध्यस्थ से लड़ाई का अर्थ है शत्रुओं से लम्बा संघर्ष। मध्यस्थ को रिश्वत देने का स्वप्न चारों ओर की असफलता को प्रकट करती है।
नियमविरूद्ध – नियम विरूद्ध होने का स्वप्न व्यापार में हानि का द्योतक है। यदि कोई सैनिक सेना के नियमविरूद्ध ( अयोग्य ठहराये जाने का स्वप्न देखता है तो समझो शीघ्र ही उसके उच्चाधिकारी उससे अप्रसन्न होंगे। किसी दुर्बल की सेवा करने का स्वप्न बताता है कि बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा। यदि कोई अपनी पत्नी को नियमविरूद्ध या दुर्बल देखता है तो उसे घर में शान्ति नहीं मिलेगी। यदि कोई वृद्ध अयोग्य होने का स्वप्न देखें तो समझो उसके दिन इने – गिने रह गये हैं।
आविष्कार- यदि कोई वैज्ञानिक नया आविष्कार करने का स्वप्न देखता है तो समझो अपनी खोज में सफल होगा। यदि कोई साधारण मनुष्य देखें कि उसने नया आविष्कार किया है तो उसे सार्वजनिक जीवन में बड़ी प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। यदि किसी आविष्कार के लिए पारितोषिक प्राप्त करने का स्वप्न देखे तो उसे अज्ञात साधन से धन प्राप्त होगा। यदि कोई किसान नये औजारों के आविष्कार का सपना देखें तो समझो उसकी फसल बहुत हलकी होगी।
निमंत्रण – यदि किसी को भोज का निमंत्रण मिले तो समझो वह बीमार पड़ेगा। यदि किसी स्त्री को विवाहोत्सव में सम्मिलित होने का निमंत्रण मिले तो उसके आभूषणों और वस्त्रों में वृद्धि होगी।