गायन- सपने में सभा का निमंत्रण अच्छे स्वास्थ्य और मित्र प्राप्ति का सूचक है। यदि किसी रोगी को विवाह का निमंत्रण मिले तो उसके थोड़े दिन शेष समझो। यदि किसी नौकर को उसका ऑफीसर दावत में बुलाता है तो उसकी पदोन्नति और वेतनवृद्धि होगी।
लोहा – स्वप्न में लोहा देखना दुर्भाग्य का सूचक है। लोहे की बनी वस्तुओं का कारोबार करने का स्वप्न व्यापार में लाभ को बताता है। लोहार होने का स्वप्न श्रमिक की नौकरी का द्योतक है। लोहतत्व से औषध बनाने का स्वप्न अच्छे स्वास्थ्य का द्योतक है। यदि कोई स्त्री लोहे के बर्तनों के प्रयोग का सपना देखे तो समझो उसके पति की आय में कमी होकर फलस्वरूप दरिद्रता होगी। यदि कोई पीठ पर लोहा ले जावं तो वह भयंकर दुर्घटना से बालवाल बचेगा। लोहा गलाने के कारखाने में काम करने का स्वप्न किसी कारखाने में अधिक्षक का काम कठोर परिश्रम से करने का द्योतक है।
सिचाई- यदि कोई स्त्री खेत सींचने का स्वप्न देखे तो उसका पति रुग्ण होगा। यदि कोई पुरूष किसी स्त्री को खेत सींचते देखे तो उसे बहुत सा धन मिलेगा। यदि कोई किसान ऊपर भूमि को सोचने का स्वप्न देखे तो उसको आगामी फसल कमजोर होगी। यदि कोई भूस्वामी अपने खेतों को इंजन द्वारा पम्प से सींचना देखे तो उसको भूसम्पति में वृद्धि होगी। सींचने का काम करने की नौकरी बताती है कि उसकी भूसम्पति की हानि होगी।
द्वीप – द्वीप देखने का स्वप्न मित्रों से पृथकता का सूचक है। यदि कोई देखे कि उसकी नाव डूब गयी है और अचानक किसी अज्ञात द्वीप से जा टकराई है तो वह व्यापार के नये विस्तार की ओर बढ़ेगा। यदि कोई समुद्र में उतराने और किसी द्वीप में पहुंचने का स्वप्न देखे तो वह शीघ्र ही स्वस्थ्य होगा।
खुजली ( खाज )- खाज होने का स्वप्न बुरा होता है और बीमार पड़ने को प्रकट करता है। खुजली का इलाज कराने का सपना बताता है कि वह शीघ्र ही वर्तमान संकटों से पार हो जायेगा।