इंफाल, 09 मार्च : असम राइफल्स और भारतीय सेना की एक संयुक्त टीम ने चूड़ाचांदपुर जिले के हेंगलेप गांव के सोंगफू गांव के पास जंगलों में यूकेएनए के एक शिविर को नष्ट कर दिया।
असम राइफल्स के अधिकारी ने रविवार को कहा कि सैनिकों ने एक विशेष अभियान चलाया और कुकी उग्रवादी संगठन के शिविर को नष्ट कर दिया।
शुक्रवार को शुरू हुआ यह अभियान करीब 48 घंटे तक चला। सैनिकों ने इलाके की गहन तलाशी ली, जिसके दौरान यूकेएनए द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले एक परित्यक्त शिविर को देखा गया।
सैनिकों ने छह बंकरों और 12 आश्रयों को आग लगा दी और नष्ट कर दिया और लगभग 27 लकड़ी के (डमी) हथियार और युद्ध जैसे सामान बरामद किए।
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।