सीढ़ी – सीढ़ी पर चढ़ने का स्वप्न प्रसिद्धि का प्रतीक है। सीढ़ी पर से गिरे तो अनादर और तिरस्कार सूचक है। सीढ़ी से उतरे तो आर्थिक हानि होगी और प्रतिष्ठा घटेगी । कैदी दीवाल पर चढ़ने का स्वप्न देखे तो शीघ्र ही जेल से छूट जायेगा। कोई छात्र सीढ़ी पर चढ़ने का सपना देखे तो उसे परीक्षा में सफलता मिलेगी। यदि उतरना देखे तो वह परीक्षा देने से वंचित कर दिया जायेगा। यदि गिरना तो परीक्षा में अनुत्तीर्ण होगा। व्यापारी यदि गिरना देखें तो उसके व्यापार में लाभ कम हो जायेगा। यदि गर्भवती ऐसा देखे तो गर्भपात हो। किसी की सीढ़ी खो जाये तो चोरों से खतरा हो।
झील – किनारों तक भरी हुई झील का दीखना सफलता का सूचक है। गन्दे पानी से युक्त झोल दीखे तो बीमारी होगी। झील में तैरना व्यापार मन्दा होने का द्योतक है। यदि आकाश में बादल छाये हों और ऐसे समय किसी झील पर वन विहार ( पिकनिक ) दल के साथ जाये तो द्रष्टा को घर में पूर्ण शान्ति सुख मिले।
मेमना ( भेड़ का बच्चा ) – सपने में मेमना दीखे तो कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। कुमार या कुमारी देखें तो आनन्दप्रद विवाह हो। बहुत से मेमने दीखें तो घर के काम ठीक हों। यदि कोई कुमारी सपने में मेमने की पीठ थपथपाये तो उसकी शीघ्र शादी होगी। विवाहित स्त्री मेमने को गोद में उठाये तो वह सुन्दर बच्चे को जन्म देगी।