सपने में पत्तियां, व्याख्यान, लीची, टांग, उत्तरदान दिखे तो क्या है मतलब

0
18

सपनों का अर्थ व्यक्ति की मानसिक स्थिति, जीवन की परिस्थितियाँ, और अवचेतन मन की गतिविधियों पर निर्भर करता है। आपने जिन चीज़ों का ज़िक्र किया है — पत्तियां, व्याख्यान, लीची, टांग, और उत्तरदान — इनका सपना में दिखना अलग-अलग संकेत दे सकता है। आइए एक-एक करके इनके संभावित अर्थों को समझते हैं:

पत्तियाँ – ताजी हरी पत्तियां स्वप्न में देखना दीर्घायु का सूचक है। मुरझाई हुई पत्तियां इकट्ठी करे तो द्रष्टा नीचे दर्जे का काम करके जीविका कमायेगा। यदि प्रेमिका हरी पत्तियां भेंट करे तो उसके प्रेम में वृद्धि हुई समझो। यदि कोई स्त्री मुर्झाई पत्तियों को झाड़ू से साफ करने का सपना देखे तो वह अपने पति की समृद्धि में आनन्द करेगी। यदि कुछ व्यक्ति हरी पत्तियों का गुच्छा द्रष्टा के सिर पर रखे तो समझो उसे शत्रुओं पर विजय मिलेगी और बड़ी प्रतिष्ठा होगी।

Advertisment

व्याख्यान – एक बड़े श्रोता समुदाय को व्याख्यान देने का स्वप्न नाम और प्रसिद्धि का सूचक है। यदि श्रोता थोड़े हों तो प्रसिद्धि और पदस्थिति में अवनति हो। किसी बड़े व्यक्ति का भाषण सुने तो वह राज्य के किसी उत्तरदायित्व पूर्ण संस्था का सदस्य निर्वाचित होगा। कोई दुर्बल रोगी व्याख्यान देने का स्वप्न देखे तो उसका रोग असाध्य होगा।

लीची- कुंवारे स्वप्न में लीचिया देखें तो अच्छा है। उनका बहुत आनन्ददायक विवाह होगा। कुमारी के लिए ऐसा स्वप्न अपशकुन है। उसके आनन्दमय विवाह की सारी इच्छाएं , उसके माता – पिता द्वारा उसका विवाह किसी अयोग्य व्यक्ति से करके कुचल दी जाऐगी। लीचिया खाने का स्वप्न किसी के लिए बुरा नहीं है। व्यापारी ऐसा देखे तो भारी आय हो। समुद्रयात्री अपनी विदेश यात्रा में अनुकूल वायु पाये। बहुत दिनों से कष्ट पाते हुए व्यक्ति दुःखों से छुटकारा प्राप्त करें।

टांग – मोटो राग दिखाई देना अपशकुन है और बताता है कि उसे कठिनाइयों से पार होने का कोई मार्ग नहीं मिलेगा। पतली टांग दीख तो धन की वृद्धि होगी मजबूत टांगों का दीखना बताता है कि द्रष्टा को अपनी ही आप का भरोसा करना पड़ेगा। टांग की हड्डी टूट जान का सपना पुत्र की रूग्णता का सूचक है। यदि किसी को टाँगे पैर लड़खाये तो बुरा है। यह बताता है कि किसी भारी विपत्ति का आक्रमण होगा। किसी दूसरे व्यक्ति के पैर सपने में बांध तो वह अपने शत्रु को सहायताहीन कर देगा। छोटी या टेढ़ी टाँगे दिखे तो द्रष्टा किसी अजनबी से ठगा जायेगा। यदि स्त्री पति के अतिरिक्त किसी और के पैरों की मालिश करे तो उसे निरन्तर दासता करनी पड़ेगी।

उत्तरदान- यदि कोई किसी के द्वारा अपने पक्ष में उत्तरदान देखे तो उसे धन मिलेगा। यदि किसी दूसरे को उत्तदान मिलता देखे तो द्रष्टा का किसी का कर्ज चुकाना पड़ेगा। यदि कोई देख कि वह उत्तरदान ( प्राप्त धन को वसीयत द्वारा छोड़ रहा है तो समझा वह अपने पोछ अपनी हानि को रोने के लिए बहुत से बेटे – पोते छोड़ जायेगा। यदि कोई स्त्रो उत्तरदान प्राप्त करने का स्वप्न देखें तो वह अपने पति को समृद्धि में आनन्द करेंगी।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here