सपने में लवा पक्षी, हंसना, कानून, घास का मैदान और सीसा देखा तो क्या होगा

0
11

लवा ( पक्षी ) – गाता हुआ लवा पक्षी दीखे तो धन की वृद्धि हो। मौन लवा दौखे तो उद्योग में मन्द परन्तु निश्चित सफलता प्राप्त हो। यदि मरा हुआ लवा दीखे तो दरिद्रता और मुसीबत का सूचक है।

हँसना – अपने सम्बन्धियों के साथ हँसने का स्वप्न देखे तो दुःख मिले। अपरिचितों से साथ हँसे तो असन्तोषजनक खबर मिले। किसी मारे हुए मनुष्य के साथ हँसे तो किसी सम्बन्धी की मृत्यु हो। शत्रु के साथ हँसना अच्छा और जीत का सूचक पृथक्ता हो। रोगी हँसे तो शीघ्र है। जब दूसरे शोकग्रस्त हों उस समय हँसे तो मित्रों स्वस्थ हो जाये। प्रेमी एक दूसरे से हँसे तो उनका प्रेम बढ़े और सच्चा हो।

Advertisment

कानून- मुकदमें में फंसने का स्वप्न आशातीत रूप में धन मिलने का सूचक है। कचहरी में जाने का स्वप्न ऐसे ऋण के मिल जाने का सूचक है, जिसका समय समाप्त हो गया हो। कचहरी में वकील के रूप में काम करे तो उच्च सम्मान प्राप्त हो। कोई स्त्री कचहरी में उपस्थित होने का स्वप्न देखे तो समझो उसका पति अप्रसन्न होगा। कानून पढ़ने का सपना बताता है कि उत्तरदान के रूप में सम्पत्ति प्राप्त होगी।

घास का मैदान- घास का मैदान दीखना अच्छे स्वास्थ्य का द्योतक है। घास के मैदान को सींचने का सपना बताता है कि द्रष्टा पीने की आदत छोड़ देगा। घास के मैदान को साफ करने का स्वप्न द्रष्टा के व्यापार के अच्छे प्रबन्ध का द्योतक है जिससे अच्छा लाभ होगा।

सीसा – सीसा दीखना बीमारी का सूचक है। सीसा लगावे तो हलके परिश्रम से धन की प्राप्ति हो। सीसे का व्यापार करने का स्वप्न बताता है कि द्रष्टा समाज विरोधी अपराध करने में रत होगा। पीठ पर सीसा ले जावे तो उसे ऐसा कार्य भार उठाना पड़ेगा, जिसके लिए मिलेगा कुछ नहीं। प्रेमी अपनी प्रेमिका को सोसा ले जाते हुए देखे तो प्रेमिका से निराश होना पड़ेगा, क्योंकि उसके प्रेम का बदला नहीं देगी। यदि रोगी सीमा देखे तो उसे रोग से मुक्त होना असम्भव होगा।

 

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here