आयुष्मान खुराना की पत्नी को फिर हुआ ब्रेस्ट कैंसर

0
17

फिल्ममेकर और आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। सोमवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करके अपनी हेल्थ को लेकर यह जानकारी दी।

ताहिरा ने बताया कि उन्हें सात साल बाद फिर से ब्रेस्ट कैंसर हुआ है। साल 2018 में उन्होंने पहली बार इस बीमारी को मात दी थी। अब वो इसे ‘राउंड 2’ कह रही हैं और उसी पॉजिटिव सोच के साथ इसका सामना कर रही हैं।

Advertisment

पोस्ट में ताहिरा ने लिखा, ‘सेवन ईयर इच या फिर रेगुलर स्क्रीनिंग की ताकत – ये नजरिया है। मैं दूसरी चीज पर यकीन करना चाहती हूं और सभी को रेगुलर मैमोग्राम करवाने की सलाह देती हूं। मेरे लिए राउंड 2… लेकिन अभी भी हिम्मत है।’

ताहिरा ने अपनी बात को हल्के-फुल्के अंदाज में शेयर करते हुए लिखा, ‘जब जिंदगी नींबू दे, तो नींबू पानी बना लो। और जब बार-बार नींबू दे, तो उसे अपने फेवरेट काला खट्टा ड्रिंक में बदल दो और शांति से पी जाओ। क्योंकि एक तो वो बेहतर ड्रिंक है, और दूसरा- आप जानते हो कि आप फिर से पूरी जान लगा दोगे।’

फिल्म निर्माता और लेखक ताहिरा कश्यप, जो अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी हैं, ने हाल ही में खुलासा किया है कि सात साल बाद उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर से लौट आया है। उन्होंने वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा, “सात साल की खुजली या नियमित जांच की शक्ति—यह एक दृष्टिकोण है। मैं दूसरे वाले के साथ जाना चाहती हूं और उन सभी को यही सुझाव देती हूं जिन्हें नियमित मैमोग्राम कराने की जरूरत है। मेरे लिए दूसरा चरण है… मुझे यह अभी भी है।”

ताहिरा की इस घोषणा के बाद, उनके पति आयुष्मान खुराना ने उन्हें ‘मेरा हीरो’ कहते हुए समर्थन दिया। 2018 में, ताहिरा को पहली बार ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, और उन्होंने साहसपूर्वक उसका सामना किया था। उनकी यह नई लड़ाई उनके दृढ़ संकल्प और सकारात्मकता को दर्शाती है।

ताहिरा की कहानी हमें नियमित स्वास्थ्य जांच, विशेष रूप से मैमोग्राम्स, की महत्ता का स्मरण कराती है, जिससे समय पर निदान और उपचार संभव हो सकता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here