ढाका 08 अप्रैल (एजेंसी)। बंगलादेश की अंतरिम सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में फ़िलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों के बीच गाजा पट्टी में इज़रायल द्वारा लगातार सामूहिक हत्या और मानवाधिकारों के घोर उल्लंघन की कड़ी निंदा की है।
बंगलादेश के विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि जब से इज़रायल ने पिछले महीने हमास के साथ युद्धविराम समाप्त किया है तब से उसके हमलों में कई फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं जिनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे हैं साथ ही गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश को भी अवरुद्ध किया गया है जिससे मानवीय तबाही हुई है।
मंत्रालय ने कहा ‘बंगलादेश सरकार मांग करती है कि इज़रायल तुरंत सभी सैन्य अभियान बंद करे, अधिकतम संयम बरते और अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत अपने कर्तव्य का पालन करे।’
बंगलादेश ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह नागरिकों के जीवन की सुरक्षा और घेरे हुए गाजा में मानवीय राहत के निर्बाध मार्ग के लिए बिना शर्त युद्ध विराम और सभी शत्रुता को समाप्त करने की दिशा में तत्काल और प्रभावी कदम उठाकर अपनी नैतिक और कानूनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करे।
विदेश मंत्रालय ने फिलिस्तीनी लोगों के सभी न्यायोचित अधिकारों, उनके आत्मनिर्णय के अधिकार और 1967 से पहले की सीमाओं पर आधारित एक स्वतंत्र और संप्रभु फिलिस्तीन राज्य की स्थापना के लिए बंगलादेश सरकार के मजबूत समर्थन की पुष्टि की जिसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम होगी।