सपने में कोढ़, पत्र, तर्पण या पुस्तकालय देखने का क्या मतलब है

0
208

कोढ़ – कोंढ़ से पीड़ित होने का स्वप्न व्यापार में भारी बाधाओं का सूचक है। कोड़ी दीखे तो अच्छे स्वास्थ्य और पदस्थिति में उन्नति का प्रतीक है। स्वप्न में कोई कोढ़ी से बात करें तो वह डाक्टरी पेशा में अच्छा धन कमायेगा।

पत्र ( चिट्ठियां )-  यदि सपने में बहुत से पत्र दोखें तो उच्च प्रतिष्ठा प्राप्त होगी। बहुत पत्र डालने या पाने का स्वप्न देखे तो व्यापार की सुधरी स्थिति का सूचक है। एक पत्र दीख तो प्रेम बढ़ेगा। कुमार और कुमारी यदि पत्र लिखने का स्वप्न देखे तो उनके प्रेम व्यवहार में आशाजनक मोड आयेगा। यदि काई अविवाहित स्त्री किसी व्यक्ति से गुप्त रूप से पत्र पाने का सपना देख तो उसका विवाह शीघ्र ही उसके मनपसन्द व्यक्ति से हो जायेगा। स्वप्न में कोई पत्र न पाना व्यापार में हानि और गरीबी का सूचक है।

Advertisment

पानी देना ( तर्पण )- पितरों को जल देना नवयुवकों के लिए अच्छा नहीं है। ये छोटी आयु में ही बड़ों के सहारे से वंचित हो जायेंगे। वृद्धजन ऐसा स्वप्न देखें तो ये अपने लड़कों की समृद्धि में आनन्द करें। स्त्री सपने में पितरों को पानी दे तो पति की मृत्यु से दुःखी हो।

पुस्तकालय- पुस्तकालय में जाने का सपना साहित्यिक प्रतिष्ठा मिलने का प्रतीक है। पुस्तकाक्ष अथवा ग्रंथागारिक ( लायब्रेरियन ) के रूप में काम करने का स्वप्न मित्र प्राप्ति का सूचक है। पुस्तकालय में पुस्तकें ठीक ढंग से रखने का स्वप्न सफल व्यापार का द्योतक है। सपने में पुस्तकालय से बाहर आये तो नाम और प्रसिद्धि मिले।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here