Advertisement
Home Religious Dharm-Sanskriti मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन

मिर्जापुर के विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन

0
231

माँ विंध्यवासिनी को त्रिदेवी (महाकाली, महालक्ष्मी, महासरस्वती) के समन्वित रूप में पूजा जाता है। कहा जाता है कि जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ, तब योगमाया रूपी कन्या को कंस ने मारना चाहा, लेकिन वह आकाश में जाकर विंध्याचल पर्वत पर स्थापित हो गईं और वहीं विंध्यवासिनी माता के रूप में पूजी गईं। ऐसा विश्वास है कि जो भी श्रद्धा से माँ विंध्यवासिनी के दरबार में आता है, उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। माँ भक्तों की रक्षा करती हैं और उन्हें सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करती हैं। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर राज्य में विंध्याचल जिला है। यह राज्य का एक फेमस शहर है। जहां पर बहुत से तीर्थयात्री आते हैं, क्योंकि विंध्याचल एक धार्मिक शहर है और यह शहर विंध्यवासिनी मंदिर के लिए फेमस है। मिर्जापुर के विंध्य पर्वत पर मां विंध्यवासिनी मंदिर है। यहां पर मां विंध्यवासिनी अपने पूर्ण रूप में विराजमान हैं। जबकि देश के अन्य शक्तिपीठों में मां सती के कुछ अंश विद्यमान हैं। धार्मिक मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। ऐसे में अगर आप भी इन नवरात्रि मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप मां विंध्यवासिनी मंदिर कैसे पहुंचे।

फ्लाइट से पहुंचे

Advertisment

बता दें कि विंध्याच का अपना कोई हवाई अड्डा नहीं हैं, यहां पर सबसे नजदीकी लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। जोकि वाराणसी में है। यह एयरपोर्ट केंद्र से करीब 68 किमी दूर है। इसकी जगह आप प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट के लिए उड़ान भर सकते हैं। जोकि विंध्याचल से करीब 100 किमी दूर है। इन दोनों ही एयरपोर्ट से आप शहर के लिए फ्लाइट ले सकते हैं। दोनों में से किसी हवाई अड्डे पर पहुंचकर आप स्थानीय बस या कैब लेकर विंध्यांचल पहुंचे सकते हैं

ट्रेन से पहुंचे

इसके अलावा आप विंध्याचल ट्रेन के जरिए भी यहां पहुंच सकते हैं। इस शहर से कई रेलवे स्टेशन जुड़े हैं और यहां का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन विंध्याचल है। अगर इस स्टेशन से आपको ट्रेन नहीं मिलती है, तो आप मिर्जापुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकते हैं। दिल्ली, वाराणसी, कोलकाता, मुंबई और कई दूसरे शहरों से यह स्टेशन जुड़ा है।

सड़क मार्ग से पहुंचे

विंध्याचल यूपी के अंदर के शहरों के साथ आसपास के राज्यों के शहरों से भी जुड़ा है। आप यहां पर खुद की गाड़ी या लोकल बस से पहुंच सकते हैं। अगर आप शहर के बाहर से आ रहे हैं, तो वोल्वो की बस से यहां पर आ सकते हैं। क्योंकि वोल्वो लग्जरी बस है और काफी आरामदायक होती हैं। इसके जरिए आप रातभर में विंध्याचल तक बहुत आसानी से पहुंच सकते हैं।

 

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here