काशी पहुंचे मोदी,पूर्वांचल को देंगे 44 विकास योजनाओं की सौगात

0
44

वाराणसी ,11 अप्रैल (एजेंसी) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के संक्षिप्त दौरे पर पहुंचे।

वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होने पुलिस आयुक्त, मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में घटी एक बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उनके द्वारा सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिये और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो इसके लिये व्यापक व्यवस्थाएं करने हेतु निर्देशित किया।

Advertisment

श्री मोदी अपने पूर्व निर्धारित समय दोपहर करीब साढ़े दस बजे लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट उतरे जहां कुछ देर रुकने के बाद वह हेलीकाप्टर से मेहंदीगंज के लिए रवाना हो गये।

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र से जनहित की 3884.18 करोड़ रुपये की 44 विकास योजनाओं की सौगात पूर्वांचल को देंगे। श्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग ढाई घंटे का प्रवास करेंगे। इस दौरान वह राजातालाब के मेहदीगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

श्री मोदी 2014 से 50वीं बार अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे है जबकि योगी सरकार के आठ साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद उनका यह पहला वाराणसी दौरा है।

भाजपा का दावा है कि श्री मोदी की जनसभा में 50 हज़ार से ज्यादा जनमानस उमड़ेगा। सभा स्थल पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा दोनो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक मौजूद रहेंगे। इनके अलावा बनास डेयरी के चेयरमैन और गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष शंकर भाई चौधरी भी मंच पर रहेंगे।

प्रधानमंत्री 1629.13 करोड़ रुपये की 19 योजनाएं का उद्घाटन और 2255.05 करोड़ रुपये की 25 योजनाएं का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह बनास (अमूल) से जुड़े प्रदेश के लाखों दुग्ध उत्पादक किसानों को 106 करोड़ रुपये का बोनस भी ट्रांसफर कर सकते हैं। साथ ही तीन जीआई को सर्टिफिकेट और 70 वर्ष से अधिक आयु के तीन बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देने का कार्यक्रम प्रस्तावित है ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here