हनुमान जन्मोत्सव दिन करें ज्योतिष के ये 5 महाउपाय

0
223

हिंदू धर्म में हनुमान जन्मोत्सव का विशेष महत्व है। चैत्र मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि के दिन हनुमान जन्मोत्सव के रुप में मनाया जाता है। इस खास दिन पर हनुमान जी को विशेष रुप से पूजा की जाती है। हनुमान जी को भगवान राम का परम भक्त माना जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की पूजा करना और उन्हें भोग में कुछ विशेष चीजें अर्पित करना अत्यंत शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन पूजा-पाठ करने के अलावा हनुमान जी के लिए कुछ विशेष ज्योतिष उपाय करने से व्यक्ति के जीवन से कष्ट दूर हो जाते हैं और हनुमान जी की कृपा दृष्टि बनी रहती है। कल यानी के 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन आप ज्योतिष के महा उपायों को जरुर आजमाएं।

हनुमान जी को केले का भोग लगाएं

Advertisment

हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान जी को आप कुछ विशेष प्रकार का भोग अर्पित कर सकते हैं। आप इस दिन हनुमान जी को केले का भोग अर्पित कर सकते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी को केले का भोग अत्यंत प्रिय है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हनुमान मंदिर जाकर उन्हें केले का भोग लगाएं। ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी अड़चने दूर हो जाएगी। भोग अर्पित करने के बाद इस प्रसाद को घर के लोगों को वितरित करें।

 

 हनुमान जी को जनेऊ अर्पित करें

धार्मिक मान्यता के अनुसार, हनुमान जी ब्रह्मचारी, बल-बुद्धि और विद्या के देवता के रुप में पूजा की जाती है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन आप हनुमान जी को जनेऊ अर्पित कर सकते हैं। माना जाता है कि हनुमान जी को जनेऊ अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में संस्कार, ज्ञान और आत्मबल की वृद्धि होती है। इस दिन मंदिर जाकर शुद्ध और पवित्र जनेऊ चढ़ाएं, तो जीवन के सभी क्षेत्रों में शुभ फल प्राप्त होते हैं। यह उपाय छात्रों और नौकरीपेशा लोगों के लिए बेहद लाभदायक माना गया है। इसके साथ ही मानसिक और आत्मिक बल का अभाव महसूस होता है। इस बात रखें ध्यान कि जनेऊ चढ़ाने से पहले हनुमान जी की प्रतिमा को शुद्ध जल से स्नान कराएं और इसके बाद जनेऊ अर्पित करें।

 

नारंगी सिंदूर चढ़ाएं

इस दिन हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाने से शुभ लाभ प्राप्त होते हैं। हनुमान जी को नारंगी सिंदूर सबसे प्रिय है। पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार हनुमान जी ने माता सीता से उनकी मांग में सिंदूर लगाने का रहस्य पूछा तो उन्होंने उत्तर दिया कि सिंदूर लगाने से प्रभु श्री राम की दीर्घायु मिलेगी। उसी समय से हनुमान जी ने अपने पूरे शरीर में सिंदूर का लेप लगाया, जिससे उनके आराध्य प्रभु श्री राम के जीवन में इसके सकारात्मक प्रभाव पड़े और प्रभु श्री राम प्रसन्न रहें। हनुमान जी को नारंगी सिंदूर चढाने से शत्रु बाधा भी समाप्त हो जाती है।

 

दो मीठे पान का दान करें

इस दिन हनुमान जी को दी मीठे पान दान के रुप में अर्पित कर सकते हैं। मीठा पान दान करने से जीवन में मधुरता और सौभाग्य में वृद्धि होती है। बता दें कि, मीठा पान प्रेम, समर्पण और मधुर वाणी का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली को दो मीठे पान अर्पित करने से रिश्तों में मिठास, दांपत्य जीवन में मधुरता आती है और समाज में मान-प्रतिष्ठा प्राप्त होती है।

 

अपनी मनोकामना हनुमान जी को बताएं

मान्यता के अनुसार, हनुमान जी को संकटमोचक हनुमान माना गया है। बजरंगबली भक्तों के सभी संकट हर लेते हैं। इस दिन हनुमान जी के समक्ष अपनी मनोकामनाएं रख सकते हैं, जो अवश्य पूरी होगी। नौकरी में चल रही समस्या, विवाह में अड़चन हो या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी, सारी मनोकामनाएं पूर्ण होगी। अपनी मनोकामना पूर्ण होने से पहले हनुमान जी का ध्यान करें और ॐ हं हनुमते नमः; मंत्र का 11 या 21 बार जाप करें।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here