दार्जिलिंग 12 अप्रैल (एजेंसी)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दार्जिलिंग के सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिष्ट ने शनिवार को खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के चक्करमारी, भजनपुर स्थित मां काली मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने इस मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए श्री बिष्ट ने कहा कि यह घटना 12 दिन पहले हुई थी, लेकिन अब तक पुलिस न तो दोषियों की पहचान कर सकी है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र में तीसरी बार ऐसी घटना घटी है और हर बार पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है, जिससे जनता में आक्रोश और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
उन्होंने कहा,“दार्जिलिंग, तराई और डुआर्स क्षेत्र हमेशा से ही साम्प्रदायिक सौहार्द्र और विविधता में एकता के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन हाल के वर्षों में मंदिरों पर हमले एक खतरनाक प्रवृत्ति बनते जा रहे हैं। यदि समय रहते दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो यह हमारे सामाजिक ताने-बाने को नुकसान पहुंचा सकता है।”
सांसद बिष्ट ने खोरीबाड़ी पुलिस से मांग की है कि वे इस मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई करें ताकि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य करने वालों को कड़ा संदेश मिल सके। साथ ही उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे एकजुट रहें और शांति तथा भाईचारे को किसी भी हाल में कमजोर न होने दें।
इस दौरे में उनके साथ भाजपा सिलीगुड़ी अध्यक्ष अरुण मंडल, सिलीगुड़ी विधायक डॉ. शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन, फांसीदेवा विधायक दुर्गा मुर्मू, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक श्रीमती शिखा चटर्जी सहित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
मन्दिर में तोड़फोड़:राजू बिष्ट की तीखी प्रतिक्रिया, पुलिस पर उठाए सवाल
सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें।
सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।