भारत बंटवारे की खौफनाक दास्तान की गवाह थीं मां अनसुईयां

0
49

भारत बंटवारे पर रजाई में छुप कर पाकिस्तान से भारत आई थी पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया और उनकी माँ अनसुईया

लखनऊ,18 अप्रैल(सनातनजन संवाद)। पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की पूज्य माता जी जिन्होंने अखंड भारत से लेकर विभाजन की विभीषिका तक का दंश झेलते हुए स्वाधीनता के अमृतकाल तक अपने जीवन के सार्थक 99 वर्षों की यात्रा पूर्ण कर दिव्य धाम के लिए प्रस्थान किया, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ पड़ा लखनऊ।

लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया की माता स्वर्गीय अनुसुइया गिरोत्रा की अंतिम अरदास आलमबाग गुरुद्वारा स्थित केंद्रीय सिंह सभा में संपन्न हुई। इस मौके पर सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेंद्र सिंह, मा० सुरेश खन्ना जी वित्त मंत्र, मा० जयवीर सिंह जी पर्यटन मंत्री, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, कौशल जी प्रांत प्रचारक RSS,  डॉ दिनेश शर्मा सांसद राज्यसभा के साथ प्रदेश के तमाम मंत्रियों, सांसदों, महापौर, विधायकों और भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Advertisment

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने शोक संदेश भेज कर श्रद्धांजलि प्रदान की।

अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एक अच्छा संयुक्त परिवार उनकी परवरिश को दिखाता है। बड़ो से शिक्षा लेकर हम भी सीखे। संयुक्ता भाटिया बहुत सौभाग्यशाली हैं कि उनको ऐसी मां का प्यार मिला। उनके दिए हुए संस्कार के कारण ही आज यह परिवार समाज में यशस्वी है। एक मां के द्वारा दिए हुए संस्कार के कारण ही पूरा परिवार समाज की सेवा में रत है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इन्हीं मूल्यों को पोषित करने के लिए कुटुंब प्रबोधन पर कार्य कर रहा है।

ज्ञात हो कि पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया जी की माता स्वर्गीय अनुसुइया गिरोत्रा का 99 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था। उन्होंने जनपद बस्ती में परिवार के बीच अंतिम स्वास ली थी।

महापौर रहते हुए संयुक्ता भाटिया ने अपनी माँ के नाम पर ही ‘अनसुईया रसोई’ का शुभारम्भ किया था जिसमें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रॉमा सेंटर में दूर दराज से आए बीमार मजलूम और तिमारदारों को मात्र ₹10 रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराया गया था, संयुक्ता भाटिया का कहना था कि कठिन परिस्थितियों में भोजन व्यवस्था एक अति महत्वपूर्ण विषय होता है और वह स्वयं बचपन में इसका एहसास कर चुकी थी।

पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया ने बताया कि जब मात्र 9 माह की थी तब भारत विभाजन के समय उपजी मजहबी हिंसा के कारण उनके नाना और माता श्रीमती अनसुईया गिरोत्रा तब भारत (पंजाब) (अब पाकिस्तान) के लायलपुर जिला के झंग शहर से रात्रि में अपने धन-दौलत, जमीन-जायदाद सब कुछ छोड़ कर विस्थापित हो गई थी और पाकिस्तान से भारत का सफर पैदल तय किया था। इस दौरान रास्ते मे लूटपाट के लिए मजहबी आक्रांताओं से बचने के लिए बैलगाड़ी पर रजाई के अंदर छुप कर मेरी मां अनसुईया गिरोत्रा ने अपनी और मेरी जान बचाई थी, उस समय मै मात्र 9 माह की थी। लगभग 2.5 साल विस्थापितों के कैम्प में गुजारने के बाद हम किसी तरह अपने परिवार से मिलने में सफल हो पाए थे। जिसका जिक्र उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोक भवन में मनाए गए विभाजन विभीषिका दिवस कार्यक्रम में भी जिक्र किया था। पूर्व महापौर ने आगे बताया कि सबसे लूट जाने के उपरांत परिवार ने शून्य से जीवन यापन प्रारंभ कर संस्कार युक्त परिवार का पालन किया।

संयुक्ता भाटिया ने आगे बताया कि स्व० अनसुईया गिरोत्रा अपने जीवन में तीन पीढ़ियां पुत्र, पौत्र सहित पड़पोते भी खिला कर गई हैं। अंतिम समय तक वह सभी को पहचानती थी और जो कोई भी मिलने आता था उसके पूरे परिवार के बारे में सबका नाम बोलकर सबका हालचाल पूछा करती थी। उनके द्वारा दिए गए संस्कार ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी अमूल्य पूंजी है, वह सभी को अत्यंत स्नेह प्रेम करती थी।

इस मौके पर कौशल जी प्रांत प्रचारक RSS, सभापति विधान परिषद कुंवर मानवेंद्र सिंह, सुरेश खन्ना जी वित्त मंत्र, जयवीर सिंह पर्यटन मंत्री, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, डॉ दिनेश शर्मा जी सांसद राज्यसभा ने अपने उद्गार प्रकट किए। मा० सतीश शर्मा जी खाद एवं रसद मंत्री, दानिश आजाद अंसारी मंत्री अल्पसंख्यक विभाग, रीता बहुगुणा जोशी पूर्व सांसद, कौशल किशोर जी पूर्व संसद,महापौर सुषमा खर्कवाल जी, मौलाना यासूब अब्बास, सुरजीत सिंह डंग पूर्व मंत्री, विधायक सकेंद्र वर्मा,MLC मुकेश शर्मा जी, MLC अवनीश वर्मा, MLC पवन सिंह चौहान, नगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा जी, ब्रह्मकुमारी राधा बहन जी, इस्कॉन मंदिर प्रमुख अपरिमेय श्याम दास, राज्य सूचना मोहम्मद नदीम, अपर महाधिवक्ता कुलदीप पति त्रिपाठी, मोहसिन रजा मंत्री, श्याम नंदन सिंह पूर्व गौ सेवा अध्यक्ष, नाका गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ अमरजोत सिंह, आलमबाग गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह, कैंट गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संदीप बंसल, आदर्श व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गुप्ता, आलमबाग व्यापार मंडल चेयमैन राम कुमार वर्मा, राष्ट्रधर्म प्रकाशन निदेशक मनोज कांत, नानक चंद सिंधी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष , मंजीत सिंह तलवार, सुधीर हलवासिया, संपूर्ण सिंह बग्गा, परविंदर सिंह, सर्वजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह, रणबीर सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा, कांग्रेस पार्षद ममता चौधरी , बसपा नेत्री (महापौर का चुनाव लड़ी) बुलबुल गोदियाल, रजनीश गुप्ता, नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष गिरीश गुप्ता के साथ लघु उद्योग भारती , विश्व हिंदू परिषद, विद्यार्थी परिषद, विद्या भारत, अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, एकल, NMO , सेवा भारती, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता, पार्षद गण, मंडल अध्यक्ष, भाजपा कार्यकर्ता, बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ता, किसान संघ, सिंधी समाज , मुस्लिम समाज, ईसाई समाज, सिंधी पंजाबी समाज, जैन, कबीर मठ,वैश्य समाज , CII, IIA ,सफाई कर्मचारी संघ, उद्यमी बंधु एवं भाजपा के साथ साथ कांग्रेस, और सपा के पार्षद भी मौजूद रहे।

इस मौके पर संयुक्ता भाटिया के परिवार से पुत्र प्रशांत भाटिया, पुत्रवधु रेशु भाटिया, दक्ष भाटिया, नीरू फाडा, अरुण, संजीव गिरोत्रा, गौरव, रोहित पाहवा सहित समस्त परिवारी सदस्य मौजूद रहे ।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here