नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम’ नृत्य-नाटिका का मंचन हुआ, जिसका निर्देशन प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ. रेखा मेहरा ने किया।
संस्कृति मंत्रालय और ग्राफिक ऐड्स के सहयोग से उर्वशी डांस म्युजिक आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी की ओर से प्रस्तुत यह आयोजन श्रीराम के जीवन की आध्यात्मिक और नैतिक यात्रा पर आधारित था।
डॉ मेहरा ने कहा कि “श्रीराम नैतिकता और मर्यादा के आदर्श हैं। उनका स्मरण तभी सार्थक है जब हम उनके आदर्शों को जीवन में अपनाएं।”
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, विधायक सतीश उपाध्याय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा, इंटरनेशनल रोड फेडरेशन के अध्यक्ष किरण के. कपिला, केंद्रीय कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा, पद्मभूषण डॉ. उमा शर्मा, प्रसिद्ध कथक कलाकार गीतांजलि लाल, गुरु राजेन्द्र गगनानी, गुरु शंकराचार्य राज राजेश्वर, श्री वेद टंडन, पीपी ज्वेलर्स के संस्थापक एवं निदेशक पवन गुप्ता, वैश्यबीसी अग्रवाल सोसायटी की चेयरपर्सन सुमन गुप्ता, ग्राफिस ऐड्स के मुकेश गुप्ता, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल और संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव अमिता प्रसाद सरभाई भी उपस्थित थे।
इस नाट्य प्रस्तुति की विशेषता इसकी समावेशी कास्टिंग रही, जिसमें 60 सदस्यीय दल में वंचित वर्ग के बच्चों ने भी शास्त्रीय कलाकारों के साथ मंच साझा किया। यह उनके लिए एक नई उड़ान का अवसर साबित हुआ।
प्रस्तुति में छऊ नृत्य शैली के प्रशिक्षित गुरु अजय भट्ट और कथक नृत्यांगना आम्रपाली भंडारी द्वारा कोरियोग्राफ किए गए दृश्यों ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। संगीत संयोजन ओडिशा के शास्त्रीय संगीतज्ञ सरोज मोहंती ने किया, जिसमें परंपरा और आधुनिकता का समरस संगम देखने को मिला। गायिका विदिशा शर्मा की मधुर आवाज ने भावनात्मक दृश्यों को और भी जीवंत बना दिया।
यह प्रस्तुति परंपरा और नवाचार का सुंदर संगम बनकर प्रेरणा बनी।