दो रूसी और एक अमेरिकी यात्री के साथ अंतरिक्ष यान कजाकिस्तान में उतरा

0
19

दो रूसी और एक अमेरिकी यात्री  के साथ सोयूज एमएस-26 अंतरिक्ष यान कजाकिस्तान में उतरा

मास्को, 21 अप्रैल (एजेंसी)।अंतरिक्ष यान सोयूज एमएस-26 का अवतरण मॉड्यूल कजाकिस्तान में उतरा, जिसमें दो रूसी अंतरिक्षयात्री एलेक्सी ओविचिन और इवान वैगनर और एक नासा के अंतरिक्ष यात्री डोनाल्ड पेटिट वापस लौटे।

लैंडिंग के बारे में रोस्कोस्मोस की ओर से दी गयी जानकारी में बताया गया कि ओवचिनिन, वाग्नर और पेटिट सोयूज शनिवार देर शाम अंतरिक्ष यान में सवार हुए और अंतरिक्ष स्टेशन पर मौजूद रूसी, अमेरिकी और जापानी अंतरिक्ष यात्रियों से विदाई लेकर सोयूज और इसके बाद आईएसएस के बीच के हैच बंद कर दिए।

Advertisment

अंतरिक्ष यान 19 अप्रैल को सोयूज एमएस-26 स्टेशन से अलग होकर कज़ाख स्टेपी में पैराशूट से सुरक्षित उतरा।

उल्लेखनीय है कि 11 सितंबर 2024 से, आईएसएस पर रहे ओवचिनिन, वाग्नर और पेटिट ने 40 से अधिक प्रयोग किए और एक स्पेसवॉक में ऑल स्काई मॉनिटर स्पेक्ट्रोमीटर स्थापित किया।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here