शत्रु को बांधने वाला शक्तिशाली तांत्रिक उपाय

0
7734

मित्र व शत्रु हर किसी के जीवन में होते हैं, कुछ शत्रु ऐसे भी होते हैं, जो आपके हर कार्य में बाधक बनते हैं, ऐसे शत्रुओं के मार्ग को कैसे अवरुद्ध किया जाए?, हम आपको यह बताने जा रहे हैं। वह भी केसर नाम की वनस्पति की प्रयोग से। यह एक तांत्रिक प्रयोग है। केसर का यह प्रयोग काफी प्रभावशाली माना जाता है। केसर के प्रयोग से शत्रु की गति को अवरुद्ध किया जा सकता है।

Advertisment

आइये जानते हैं, वह कौन सा मंत्र है, जिसका प्रयोग केसर से सम्बन्धित इस उपाय में किया जाता है। वह मंत्र है-
ऊॅँ सह बलेशाय स्वाहा।
सबसे पहले इस मंत्र को सिद्ध कर लीजिए। तत्पश्चात केसर की स्याही बना लीजिए। एक भोजपत्र पर अनार की लकड़ी की कलम से एक रास्ता बनाएं और उस पर शत्रु का नाम लिखकर नीले रंग का धागा फैला दें। फिर उपरोक्त मंत्र को 1०1 बार पढ़कर उस भोजपत्र कोे शत्रु के मकान-दुकान के आसपास भूमि में दबा दीजिए। इससे शत्रु की गति में बाधा आती है। केसर आपको किसी भी पंसारी की दुकान से प्राप्त हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- भगवती दुर्गा के इस मंत्र जप से मिलेगा अतुल्य वैभव

बस जरूरत इस बात की है कि केसर असली होना चाहिए। बाजार में नकली केसर की भी भरमार है। केसर को रक्तचंदन, हरिचंदन, शोणित, सौरभ, केशर, अग्नि, अग्निशिखा, कश्मीरी, काश्मीरज, कांत, कुंकुम, देववल्लभा, पिशुन, पीतन, पीतक आदि नामों से पुकारा जाता है। तांत्रिक क्रिया में इसका प्रयोग काफी प्रभावशाली माना गया है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here