सीढ़ियों के ऊपर मुख्य प्रवेश द्बार रोकता है उन्नति, यह है समाधान

0
500
fangshui

फेंगशुई की टिप्स आपके जीवन को सुगम बना सकती हैं। यह छोटी-छोटी टिप्स आपके गृह के प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने वाली होती हैं। अगर आपके घर का मुख्य प्रवेश द्बार सीढ़ियों से सीधे ऊपर की ओर बना है तो फेंगशुई की दृष्टि से इसे प्रतिकूल माना जाता है। यह आपके जीवन में अनुकूलता नहीं लाता है। इसकी वजह से घर की आपके घर की सुख-समृद्धि और ऐश्वर्य आदि नीचे की ओर जाता है।

कहने का आशय यह है कि सब कुछ अधोमुखी हो जाता है। इसके प्रभाव से गृहस्वामी जितना भी परिश्रम करे, लेकिन उसे उसके कर्म और कर्मशीलता के अनुसार सकारात्मक परिणाम नहीं प्राप्त होते हैं। इसके समाधान के लिए प्रवेश द्बार पर अष्टकोणीय दर्पण लगाना चाहिये।

Advertisment

फेंगशुई के अनुसार अष्टकोणीय दर्पण यानी पा-क्वा लगाना चाहिए। ऐसा करने से गृह से सम्बन्धित सभी दोष दूर हो जाते हैं। फेंगशुई में इसका मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव माना जाता है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here