सर्प से सम्बन्धित शकुन जानिए, कब दिखना है अशुभ

0
1807

आम तौर पर सर्प से हर व्यक्ति डरता है। यह जहरीला जीव कहीं दिख जाए तो आदमी डर कर भागता है या फिर उसे मारने की कोशिश करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शकुन-अपशकुन की दृष्टि से इसका खासा महत्व होता है। अगर किसी खंडहर या पुराने भवन में नाग-नागिन का जोड़ा आपको दिख जाए तो कुछ विद्बान इसका अर्थ निकालते हैं कि उस स्थान पर धन गड़ा हुआ है। हालांकि इस मत को लेकर बहुत से मतभेद हैं।

यह भी पढ़ें –नवदुर्गा के स्वरूप साधक के मन में करते हैं चेतना का संचार

Advertisment

अगर आपको किसी काम पर जाते हुए मार्ग में सर्प दिख जाए तो यह अशुभ ही होता है। आपको तत्काल वापस हो जाना चाहिए। अगर घर से जाते समय धन्वन, धामन, धमनी जाति का सर्प बायीं ओर दिखे तो उसे उसे शुभ माना जाता है। अन्य किसी भी सर्प का दिखना शुभ नहीं माना जाता है। धन्वन जाति का सर्प अपने फन को ऊंचा करके बैठा दिखाई दे तो यह अत्यन्त शुभ माना जाता है।

अगर किसी ऊंचे स्थान पर बैठा दिखाई दे तो यह व्यक्ति को उच्च पद पर आसीन होने का संकेत माना जाता है। अगर कहीं आपकों मार्ग में काला नाग दिखे तो यह अत्यधिक अशुभ होता है। ऐसे में आपको काम छोड़कर वापस घर जाना श्रेयस्कर होता है।

यह भी पढ़ें  साधना में होने वाली अनुभूतियां, ईश्वरीय बीज को जगाने में न घबराये साधक 

यह भी पढ़ें- भूत-प्रेत-डाकिनी- राक्षस व ब्रह्म राक्षस को दूर करने के साधारण उपाय

यह भी पढ़ें- भूत-प्रेत बाधा को दूर करने के आसान उपाय

यह भी पढ़ें- …विष्णु की चार, शिव की आधी और दुर्गा की एक परिक्रमा ही क्यों

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here