सपने में कोई जलाशय देखें तो क्या है अर्थ

0
2424

स्वप्न यानी सपने हमे भविष्य के लिए संकेत देते हैं। सपने में अगर कोई प्रेमी प्रेमिका के साथ एक साथ बड़े जलाशय में डुबकी लगाते हुए देखता हैं तो यह इस बात का संकेत है कि उसका प्रेमिका से सुखद मिलन होगा। अगर कोई व्यक्ति सपने जलाशय बनवाता है तो उसकी प्रसिद्धि होगी।

सपने में जलाशय में पानी भरना अच्छा नहीं होता है, यह व्यक्ति की गरीबी का संकेत है। सपने में जलाशय से पानी निकालता है तो व्यक्ति को किसी बड़ी सम्पत्ति का प्रबंध सौपा जाएगा। सपने में खाली जलाशय दिखना बीमारी का सूचक है। अगर किसी दूध से भरा हुआ जलाशय दिखे तो यह इस बात का सूचक है कि उसकी संतति अच्छी होगी। शुभ कर्म व आचरण करने वाली होगी।

Advertisment

अगर कोई व्यक्ति सपने में एक बड़ा जलाशय देखता है तो वह खुशहाल होगा। अगर यही सपना कोई नारी देखती है तो वह पति के आनंदमय दीर्घायु भोगेगी। अगर कुमारी स्त्री देखे तो इस बात का संकेत है कि किसी धनाढय व्यक्ति से उसका विवाह होगा।

यह भी पढ़ें- बुरे सपने की अशुभता समाप्त करें ये मंत्र

यहीं सपना कोई कुंवारा पुरुष देखे तो उसका विवाह संस्कारी युवती से होगा। व्यापारी के यह सपना सभी प्रकार की सफलता प्राप्त होने का सूचक है। अगर कोई व्यक्ति जलाशय में डुबकी लगाए तो वह स्वस्थ्य रहेगा। यहीं सपना स्त्री के लिए गर्भवती होने का सूचक है।

सनातन धर्म, जिसका न कोई आदि है और न ही अंत है, ऐसे मे वैदिक ज्ञान के अतुल्य भंडार को जन-जन पहुंचाने के लिए धन बल व जन बल की आवश्यकता होती है, चूंकि हम किसी प्रकार के कॉरपोरेट व सरकार के दबाव या सहयोग से मुक्त हैं, ऐसे में आवश्यक है कि आप सब के छोटे-छोटे सहयोग के जरिये हम इस साहसी व पुनीत कार्य को मूर्त रूप दे सकें। सनातन जन डॉट कॉम में आर्थिक सहयोग करके सनातन धर्म के प्रसार में सहयोग करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here